150W साउंड के साथ जमा देगा पार्टी का माहौल! लॉन्च हुआ Portronics Nebula X स्पीकर, जानें कीमत
Portronics ने अपना नया Nebula X 150W Wireless Party Speaker लॉन्च कर दिया है, जो खासतौर पर म्यूजिक और पार्टी लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस स्पीकर में 150W आउटपुट, डीप बास, Karaoke Mic, RGB Lights और TWS मोड जैसी खूबियां दी गई हैं। डिजाइन के मामले में यह मैट-ब्लैक फिनिश और कैरी करने के लिए हैंडल के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे का नॉन-स्टॉप बैकअप देता है। कीमत 9,499 रुपये है।