UBON ने भारतीय मार्केट में SP-01 Beast Series Party Speaker पेश किया है। इसमें 80W आउटपुट, 2 x 6.5-इंच वूफर और ट्वीटर, डुअल वायरलेस माइक्रोफोन और डायनेमिक LED डिस्को लाइट्स दी गई हैं।
Photo Credit: UBON
UBON SP-01 Beast Series Party Speaker की कीमत भारत में 14,990 रुपये रखी गई है
UBON ने भारत में अपना नया SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे खास तौर पर फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर पेश किया है। UBON का दावा है कि यह स्पीकर न सिर्फ म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा बल्कि पार्टी माहौल को भी और ज्यादा मजेदार बना देगा। नया पार्टी स्पीकर 80W पावर आउटपुट और डायनेमिक डिस्को LED लाइट्स के साथ आता है।
UBON SP-01 Beast Series Party Speaker की कीमत भारत में 14,990 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस अब देशभर के रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। UBON SP-01 Beast की सबसे बड़ी खासियत इसका 80W आउटपुट और 2 x 6.5-इंच वूफर + ट्वीटर कॉम्बिनेशन है, जो डीप बेस और क्रिस्टल-क्लियर ट्रेबल देने का दावा करता है। कंपनी ने इसमें दो वायरलेस माइक्रोफोन भी शामिल किए हैं, जिसका यूज यूजर्स कराओके नाइट्स, फैमिली गैदरिंग्स और फेस्टिव सेलिब्रेशन में कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी और म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें FM स्टीरियो रेडियो, USB, SD और TF कार्ड सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें रिमोट कंट्रोल और रिकॉर्डिंग फंक्शन भी शामिल है। इसमें पार्टी वाइब के लिए बीट्स के साथ सिंक होने वाली डिस्को लाइट्स भी शामिल हैं। SP-01 Beast Series Party Speaker में LED स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।
लॉन्च के मौके पर UBON के को-फाउंडर ललित अरोड़ा ने कहा, “फेस्टिव सीजन बिना म्यूजिक और सेलिब्रेशन के अधूरा है। SP-01 Beast Series Party Speaker के साथ हमारा मकसद है हर पार्टी में और ज्यादा साउंड, एनर्जी और खुशी जोड़ना। यह सिर्फ स्पीकर नहीं, बल्कि हर फेस्टिव पार्टी की धड़कन है।”
हाल ही में UBON की स्ट्रैटेजी के बारे में Gadgets 360 से बात करते हुए श्री अरोड़ा ने बताया था कि मोबाइल एक्सेसरीज के सेगमेंट में UBON का टियर 2 और टियर 3 शहरों में मार्केट शेयर लगभग 35 प्रतिशत है। अगले पांच वर्षों में कंपनी का टारगेट इसे बढ़ाकर लगभग 50 प्रतिशत पर पहुंचाने का है। यह भी बताया गया है कि कंपनी के बिजनेस का लगभग 95 प्रतिशत ऑफलाइन मार्केट से है और कंपनी की योजना ऑनलाइन सेल्स से योगदान को बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की है, जिसके लिए अगले साल से ऑनलाइन एक्सक्लूसिव मॉडल्स शुरू किया जाएगा।
इसकी कीमत भारत में 14,990 रुपये रखी गई है।
इसमें 80W आउटपुट, 2 x 6.5-इंच वूफर + ट्वीटर, डुअल वायरलेस माइक्रोफोन, FM, USB, SD, TF कार्ड सपोर्ट और डिस्को LED लाइट्स शामिल हैं।
हां, इसमें दो वायरलेस माइक्रोफोन दिए गए हैं जो कराओके के काम आते हैं।
यह भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
जी हां, इसमें रिमोट कंट्रोल और रिकॉर्डिंग फंक्शन दोनों मौजूद हैं।
इसका 80W पावर आउटपुट और बीट्स के साथ सिंक होने वाली डिस्को LED लाइट्स इसे पार्टी के लिए परफेक्ट बनाती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन