OnePlus 15 आज हो रहा चीन में लॉन्च, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक, कब और कहा देखें लाइव इवेंट
OnePlus 15 आज चीनी बाजार में लॉन्च हो रहा है। OnePlus 15 में फ्लैट डिजाइन होगा, जिसमें बेहतर स्लिम बेजल वाली फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका 165Hz रिफ्रेश रेट होगा। OnePlus के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं 16GB तक रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज होगी। OnePlus 15 चीन में एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करेगा। जबकि भारतीय वर्जन OxygenOS 16 पर काम करेगा।