OnePlus 13 अब इंडिया में लॉन्च होने वाला है। चीनी कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप का लैंडिंग पेज पहले ही एमेजॉन इंडिया पर लाइव हो चुका है। इससे फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का पता चलता है। चाइनीज वेरिएंट से उलट भारत में आने वाला वनप्लस 13 रन करेगा एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर। फोन में कई एआई फीचर्स जैसे- एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन इरेजर और एआई नोट्स की सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा यूजर्स को सुपरवूक चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने फोन के लॉन्च डेट अब तक नहीं बताई है। हालांकि इसके जनवरी में आने की उम्मीद है। फोन को 12GB/256GB वेरिएंट और 16GB/512GB वेरिएंट में लाया जाएगा। यह तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक एक्लिप्स, मिडनाइट ओसियन और आर्कटिक डॉन कलर्स में आएगा।
इसके अलावा वनप्लस ने
एमेजॉन पर ‘वनप्लस 13' के लिए बोनस ड्रॉप सेल की एक सीरीज़ शुरू की है, जो 18 दिसंबर को शाम 6:30 बजे से शुरू होगी। लोग सिर्फ 11 रुपये देकर और नोटिफिकेशन ऑन करके इसमें भाग ले पाएंगे।
वनप्लस 13 के भारतीय मॉडल में लगभग वही फीचर दिए जा सकते हैं, जो इसके चीनी मॉडल में हैं। हालांकि यह ColorOS 15 के बजाए OxygenOS 15 पर रन करेगा। OnePlus 13 में 6.82 इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजॉलूशन 3168×1440 पिक्सल्स है। यह 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की ब्राइटनैस ऑफर करेगा।
वनप्लस 13 में ताकत होगी स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर की। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मेन सेंसर 50MP का होगा, जोकि Sony LYT-808 सेंसर हो सकता है। फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी होगा।
इसे 6 हजार एमएएच की बैटरी से पैक किया जा सकता है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी। यह आईपी68 और आईपी69 रेटिंग से लैस होगा।