यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर बताया जा रहा है। दुनियाभर में चिप की कमी के मुद्दे को देखते हुए ओपो ने Reno 5 5G में नया प्रोसेसर वेरिएंट लाने का फैसला किया है।
Oppo Reno 5 Pro 5G के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन चीनी वेरिएंट जैसे ही होने चाहिए। चीन में डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया था।
इस महीने की शुरुआत में, Oppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro 5G को चीन में क्रमशः 2,699 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) और 3,399 चीनी युआन (लगभग 38,000 रुपये) कीमत के साथ पेश किया गया था।
Oppo Reno 5 और Oppo Reno 5 Pro को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि Oppo Reno Pro 5G जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है।
हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में Oppo Reno 5 Pro 5G किस प्रोसेसर से लैस होगा, लेकिन इसके चीनी वेरिएंट की बात करें, तो यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलता है।
लॉन्च से पहले Oppo कई टीज़र्स ज़ारी कर चुकी है, जिसमें यह पुष्टि की गई है कि Oppo Reno 5 Pro+ 5G फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और Sony IMX766 सेंसर से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
Oppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro 5G को Oppo की Reno सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन काफी प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन से लैस हैं, जैसे कि ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
Oppo Reno 5 Pro 5G में 2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट दिया जा सकता है, हालांकि एक पिछली रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि इस सीरीज़ के स्मार्टफोन अघोषित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से भी लैस हो सकते हैं।