Oppo ने
Oppo Reno 11F 5G थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G को ज्वाइन करेगा, जिन्हें जनवरी में भारत में पेश किया गया था। सीरीज के सभी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करते हैं। ओप्पो रेनो 11F 5G में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Oppo Reno 11F 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Oppo Reno 11F 5G की कीमत और उपलब्धता
Oppo Reno 11F 5G के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत THB 10,990 (लगभग 25,540 रुपये) है। यह थाईलैंड में ई-कॉमर्स साइट Lazada के जरिए
बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Coral Purple, Ocean Blue और Palm Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, अभी भारत में यह स्मार्टफोन आने की कोई जानकारी नहीं है।
Oppo Reno 11F 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Oppo Reno 11F 5G में 6.7 इंच की AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2412 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 394ppi पिक्सेल डेंसिटी और 1,100 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 SoC के साथ आता है। इस फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसमें रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो रेनो 11एफ 5जी के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल OV64B प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX615 सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 161.1 मिमी, चौड़ाई 74.7 मिमी, मोटाई 7.54 मिमी और वजन 177 ग्राम है। यह धूल और छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग से लैस है।