OnePlus Nord CE 5G के अलावा OnePlus के सीईओ ने OnePlus Nord N200 5G की मौजदूगी का भी खुलासा किया है, जो कि OnePlus Nord N100 का सक्सेसर होगा। वनप्लस नॉर्ड एन100 फोन पिछले साल अक्टूबर में यूरोप में लॉन्च हुआ था।
OnePlus Nord N10 5G फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.49-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 5जी चिपसेट पर काम करता है, जो 6 जीबी रैम के साथ जुड़ा हुआ है।
OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T और OnePlus Nord के अलावा, OnePlus साल 2020 में OnePlus Nord N100 और Nord N10 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर चुकी है।
OnePlus अपने स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दे रहा है, जिसकी शुरुआत पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 7 Pro के साथ हुई थी। यहां तक की OnePlus Nord और OnePlus Nord N10 5G स्मार्टफोन भी 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आते हैं।
OnePlus Nord N10 5G व Nord N100 स्मार्टफोन को OnePlus 8T के बाद लॉन्च किया गया था, जो कि एंड्रॉयड 11 के साथ आया था। हालांकि, इन दोनों को एंड्रॉयड 10 के साथ लाया गया।
पहले माना जा रहा था कि इसे OnePlus 8T के साथ OnePlus Watch को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिर कहा गया कि यह वॉच OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 के साथ दस्तक देगी, लेकिन इस बार भी फैन्स को मायूस होना पड़ा।
हमने नए लॉन्च हुए OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 स्मार्टफोन की तुलना मौजूदा OnePlus Nord से की है, ताकि यह समझा जा सके कि आखिर इन तीनों ही किफायती स्मार्टफोन में कंपनी ने क्या कुछ अंतर पेश किए हैं।
OnePlus Nord N10 5G की कीमत GBP 329 (लगभग 32,000 रुपये) रखी गई है, जिसमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके विपरीत, OnePlus Nord N100 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत GBP 179 (लगभग 17,300 रुपये) है।
OnePlus Nord N100 फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर मौजूद होंगे। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS पर काम करेगा।
लीक स्पेसिफिकेशन से यह भी संकेत मिले हैं कि वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जबकि वनप्लस नॉर्ड एन100 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
यह भी संभव हो सकता है कि इन मॉडल्स को भारतीय बाज़ार में कभी भी लॉन्च नहीं किया जाए, यह देखते हुए कि कंपनी ने किफायती OnePlus Nord को अमेरिका में लॉन्च नहीं किया।