OnePlus Nord SE को लेकर कहा जा रहा है कि यह OnePlus Nord लाइनअप का अगला एडिशन होगा, जिसमें पहले से ही OnePlus Nord, OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 स्मार्टफोन शामिल हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस अपनी नॉर्ड सीरीज़ के अगले बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो कि 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक दे सकता है। यह फीचर फिलहाल कंपनी के एक्सपेंसिव OnePlus 8T स्मार्टफोन में शामिल है। वनप्लस नॉर्ड एसई फोन को अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल, OnePlus ने इस कथित वनप्लस नॉर्ड एसई स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
सूत्र का हवाला देते हुए Android Central की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus Nord SE नॉर्ड सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन होगा। यह एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा, लेकिन इसमें कुछ फ्लैगशिप फीचर्स दिए जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फोन 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस ने
OnePlus 8T स्मार्टफोन के साथ 65 वॉट वार्प चार्ज पेश किया था, जो कि
OnePlus 8 Pro से थोड़ा सस्ता है लेकिन कुल मिलाकर एक महंगा स्मार्टफोन है।
OnePlus 8 लाइनअप की शुरुआत वनप्लस 8 से होती है, जो सीरीज़ का बेस वेरिएंट है और इसकी कीमत भारत में 39,999 रुपये है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वनप्लस नॉर्ड एसई में एमोलेड डिस्प्ले फीचर किया जाएगा, बिल्कुल
वनप्लस नॉर्ड की तरह। इस कथित फोन का कोडनेम ‘Ebba' होगा और इसके साल 2021 की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है। इस फोन को OnePlus 9 सीरीज़ लॉन्च के तुरंत बाद पेश किया जा सकता है, जिसको लेकर खबरें हैं कि यह फ्लैगशिप मिड-मार्च में
लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि वनप्लस नॉर्ड एसई फोन को भारत और यूरोप में ही बेचा जाएगा।
यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि वनप्लस ने अब-तक इस कथित वनप्लस नॉर्ड एसई स्मार्टफोन के बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
वनप्लस 9 सीरीज़ की बात करें, तो यह कंपनी की अगली
फ्लैगशिप सीरीज़ होगी और हाल ही में सामने आया था कि इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे जिसके दो स्मार्टफोन का नाम OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro हो सकता है। जबकि तीसरे स्मार्टफोन को OnePlus 9T या फिर OnePlus 9 Ultra कहा जा सकता है। वनप्लस 9 सीरीज़ स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकती है।