OnePlus Watch की लॉन्चिंग में कथित रूप से थोड़ी और देरी होने वाली है। कंपनी की इस पहली स्मार्टवॉच को इस महीने लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब टिप्सटर ने जानाकारी दी है कि वनप्लस वॉच की लॉन्चिंग में थोड़ी और देरी होगी, इसके अलावा लॉन्च की नई तारीख को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लॉन्चिंग में देरी क्यों हो रही है, इसका कारण भी फिलहाल साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि प्रोडक्शन या फिर सॉफ्टवेयर में आने वाली दिक्कत की वजह से इसकी लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई है। वनप्लस वॉच को लेकर कई लीक्स सामने आ चुकी है, जिसमें बताया गया है कि यह वॉच सर्कुलर डायल डिज़ाइन के साथ दस्तक देगी।
Max Jambor नामक टिप्सटर ने Voice पर पब्लिश किए
पोस्ट में जानकारी दी है कि OnePlus Watch लॉन्च को स्थगित कर दिया गया है। टिप्सटर ने सूत्र का हवाला देते हुए दावा किया कि लॉन्च को अनिश्चित काल तक स्थगित कर दिया है और नई लॉन्च तारीख को लेकर भी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आपको बता दें, हाल ही में OnePlus India ने स्मार्टवॉच का क्रिप्टिक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था “More things are coming to the OnePlus ecosystem. It's just a matter of time”। इससे अटकले लगाई गई थी कि कंपनी अपने पहले वियरेबल को टीज़ कर रही है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, नई लीक में कुछ अलग ही सामने आया है।
टिप्सटर को लॉन्च स्थगित होने के कारण के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन अटकले लगाई गई है कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या फिर मैनुफैक्चरिंग के कारण लॉन्च को रद्द किया गया है। यह वॉच हाल ही में BIS पर लिस्ट हुई थी, इसके अलावा कुछ महीने पहले इसे IMDA पर भी
लिस्ट पाया गया था। वनप्लस वॉच पिछले काफी लम्बे समय से सुर्खियों में छाई हुई है। पहले माना जा रहा था कि इसे
OnePlus 8T के साथ
लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिर कहा गया कि यह वॉच
OnePlus Nord N10 5G और
OnePlus Nord N100 के साथ दस्तक देगी, लेकिन फिर फैन्स को मायूस होना पड़ा।
फिलहाल, इस संबंध में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है कि OnePlus Watch को कब लॉन्च किया जाएगा या इसे लॉन्च किया जाएगा भी या नहीं।