OnePlus Ace 5 सीरीज को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। सीरीज में Ace 5 और Ace 5 Pro मॉडल्स शामिल हैं। दोनों मॉडल्स 1.5K रिजॉल्यूशन वाले BOE X2 फ्लैट डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनकी पीक ब्राइटनेस 4500 nits बताई गई है। OnePlus Ace 5 के बेस 12GB + 256GB की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,800 रुपये) है। वहीं, OnePlus Ace 5 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,700 रुपये) है।
OnePlus Ace 3 में प्रोसेसर के तौर पर 4 nm Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया जा सकता है। इसकी 5,500 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है