OnePlus Ace 6 को Quicksilver, Flash White और Black कलर ऑप्शंस में Oppo e-Shop, JD Mall और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 30 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Photo Credit: OnePlus
नए OnePlus Ace 6 की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,599 (लगभग 32,300 रुपये) रखी गई है
OnePlus ने आखिरकार चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus Ace 6 लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल आए OnePlus Ace 5 का सक्सेसर है और ग्लोबल मार्केट, जिसमें भारत भी शामिल है, में इसे OnePlus 15R के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे पावर, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 7,800mAh की बैटरी, 165Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और 50MP का OIS कैमरा सेटअप दिया गया है।
नए OnePlus Ace 6 की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,599 (लगभग 32,300 रुपये) रखी गई है, जो इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा फोन 16GB + 256GB, 12GB + 512GB, और 16GB + 512GB वर्जन में भी मिलेगा, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 2,899 (करीब 36,000 रुपये), CNY 3,099 (करीब 38,800 रुपये) और CNY 3,399 (लगभग 42,200 रुपये) है। वहीं, टॉप कॉन्फिगरेशन में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलता है, जिसका प्राइस CNY 3,899 (लगभग 48,400 रुपये) है।
OnePlus Ace 6 को Quicksilver, Flash White और Black कलर ऑप्शंस में Oppo e-Shop, JD Mall और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 30 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus Ace 6 में 6.83-इंच का 1.5K (1272×2800 पिक्सल) AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले 3D फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, साथ ही आई-प्रोटेक्शन फीचर भी मौजूद है। फोन को पावर देने का जिम्मा Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर है, जो G2 गेमिंग चिप के साथ आता है। यह फोन 16GB तक LPDDR5X Ultra RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज से लैस है।
कैमरा सेटअप की बात करें, तो OnePlus फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
फोन के डिजाइन पर भी कंपनी ने खास ध्यान दिया है। इसमें मेटल फ्रेम दिया गया है और यह IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग्स के साथ आता है। इसमें एक कस्टमाइजेबल “Plus Key” बटन दिया गया है, जिससे यूजर्स रिंग मोड स्विच करने, कैमरा खोलने, ट्रांसलेट करने या टॉर्च ऑन करने जैसी सेटिंग्स असाइन कर सकते हैं।
बैटरी के मामले में OnePlus Ace 6 ने एक नया बेंचमार्क सेट किया है। फोन में 7,800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक यह इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी है। हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोलर से चलेगा पूरा घर, ये नया ‘All-in-One’ सिस्टम खुद चार्ज होकर देगा फुल एनर्जी बैकअप!