OnePlus 9 सीरीज़ को 23 मार्च को लॉन्च किया जाना है और कंपनी की ओर से तीन फोन की घोषणा करने की उम्मीद है, जिनमें OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और अधिक किफायती OnePlus 9E शामिल होंगे।
लीक्स की मानें, तो OnePlus 9R फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएएच की होगी।
माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के किफायती मॉडल का नाम OnePlus 9 Lite या फिर OnePlus 9e हो सकता है। इस फोन में OnePlus 9 Pro की तुलना में बड़ी 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
टिप्सटर के अनुसार, OnePlus 9 Lite के दो वेरिएंट्स होंगे, जिनके मॉडल नंबर LE2100 और LE2101 होंगे। इन्हें भारत और चीन में जल्द लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद इन्हें यूरोप और अमेरिका में भी पेश किया जाएगा।
OnePlus ने OnePlus 8 Pro के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को जोड़ा था, जो कि कंपनी का इस फीचर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बना था। इस फोन में 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
कंपनी OnePlus 9 लाइनअप में तीन नए मॉडल्स पेश कर सकती है, जिसमें शामिल होंगे OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro। इसके अलावा इस सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन OnePlus 9e या फिर OnePlus 9 Lite हो सकता है।
फ्रेश लीक के अनुसार OnePlus 9 सीरीज़ के तीसरे मॉडल का नाम OnePlus 9E नहीं बल्कि OnePlus 9 Lite होगा। इस रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा न कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से।
फोन का फ्रंट पैनल OnePlus 8T जैसा ही है, जिसमें फ्लैट डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इस फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा।