OnePlus 9 Lite भारत में दो अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी जानकारी टिप्सटर हुआ सार्वजनिक की गई है। इस OnePlus स्मार्टफोन को लेकर पहले कहा जा रहा था कि यह OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के साथ OnePlus 9E के नाम से दस्तक दे सकता है। खबरों की मानें, तो कंपनी वनप्लस 9 सीरीज़ को इस साल की पहली तिमाही में जल्द से जल्द मार्च महीने में लॉन्च कर सकती है। जहां, वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन फ्लैगशिप फीचर्स से लैस होंगे, वहीं वनप्लस 9 लाइट सस्ता फोन होगा जो कि सीरीज़ का वाटर-डाउन वेरिएंट होगा।
TechDroider नाम के ट्विटर हैंडल वाले टिप्सटर ने OnePlus 9 Lite से संबंधित जानकारी
लीक की है। बताया गया है कि वनप्लस 9 लाइट के दो वेरिएंट्स होंगे, जिनके मॉडल नंबर LE2100 और LE2101 होंगे। टिप्सटर के अनुसार इन्हें भारत और चीन में जल्द लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद इन्हें यूरोप और अमेरिका में भी पेश किया जाएगा। टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा।
पिछले महीने Android Central की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि वनप्लस 9 लाइट स्मार्टफोन OnePlus 9 सीरीज़ का तीसरा मॉडल होगा। इससे पहले सामने आ चुकी
रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज़ के तीसरे स्मार्टफोन मॉडल का नाम OnePlus 9E या फिर OnePlus 9T होगा।
दिलचस्प बात यह है कि TechDroider अकाउंट वाले टिप्सटर ने इससे पहले ट्विटर पर
दावा किया था कि वनप्लस 9 सीरीज़ में कोई तीसरा फोन नहीं आएगा। टिप्सटर ने इस सीरीज़ में OnePlus 9 Pro के साथ नियमित OnePlus 9 के लॉन्च होने का दावा किया था। उसका यह भी कहना था कि सीरीज़ साल 2021 में मार्च में लॉन्च होगी।
OnePlus 9 Lite price (expected)
पिछले महीने सामने आ चुकी Android Central की रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 9 लाइट की कीमत $600 (लगभग 44,100 रुपये) हो सकती है।
OnePlus 9 Lite specifications (expected)
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस 9 लाइट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के विपरित है, जो कि टॉप-ऑप-द-लाइन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। वनप्लस 9 लाइट को लेकर माना जा रहा है कि यह फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स से लैस होगा। इसके अलावा इस फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
फिलहाल OnePlus ने वनप्लस 9 लाइट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।