OnePlus 9 Pro को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस फोन में IP68 डस्ट और वाटर रसिस्टेंट रेंटिंग फीचर की जाएगी। यह फोन चीनी टेक कंपनी का अगला फ्लैगशिप सीरीज़ का फोन होगा, जिसमें वनीला OnePlus 9 और टोन-डाउन OnePlus 9E स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। अब-तक केवल OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन ऑफिशियल आईपी रेटिंग के साथ आया है, हालांकि कुछ OnePlus फोन में भी कुछ वाटर-रसिस्टेंस के साथ आ चुके हैं जैसे कि OnePlus 7 Pro। फिलहाल, वनप्लस ने आगामी वनप्लस 9 सीरीज़ के बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
टिप्सटर Max Jambor (@maxjmb) ने
Voice के माध्यम से दावा किया है कि OnePlus 9 Pro फोन वनप्लस 9 सीरीज़ का टॉप-टायर मॉडल होगा जो कि वाटर और डस्ट रसिस्टेंट के लिए ऑफिशियल IP68 रेटिंग के साथ आएगा। इसके अलावा, टिप्सटर ने यह भी कहा है कि वनीला OnePlus 9 या फिर OnePlus 9E में ऑफिशियल रेटिंग मौजूद नहीं होगी। हालांकि, यह भी साफ नहीं है कि
वनप्लस इन फोन में कुछ स्तर पर वाटर रसिस्टेंट देगी या नहीं।
वनप्लस ने सबसे पहले ऑफिशियल वाटर रसिस्टेंट रेटिंग
OnePlus 8 Pro के साथ दी थी। इससे पहले कंपनी ऑफिशियल रेटिंग देने से दूर रहती थी, क्योंकि यह फोन की लागत को बढ़ा देता था। इस कारण वनप्लस अपने कुछ ही फोन में वाटर रसिस्टेंट देती थी, जिसकी शुरुआत
OnePlus 7 Pro से हुई थी जो कि कंपनी का पहला फोन था जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आया था।
इसके अलावा, कथित रूप से वनप्लस 9 प्रो का एक स्कीमैटिक
TechDroider द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया था, जिसमें दो बड़े कैमरा सेंसर्स देखने को मिले थे।
इससे पहले, वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे, जिसमें दोनों फोन के बैक पैनल पर दो बड़े कैमरा सेंसर्स देखने को मिले थे। वनप्लस 9 के फ्रंट पैनल पर सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट देखने को मिला है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर वनप्लस 9 प्रो के रेंडर्स में कर्व्ड डिस्प्ले व वनीला मॉडल जैसा ही रियर और फ्रंट कैमरा देखने को मिला है। यह दोनों ही फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकते हैं।
इसके अलावा, OnePlus 9E फोन वनप्लस 9 और वनप्लस नॉर्ड सीरीज़ के साथ ही स्थित होगा। यह फोन स्पेसिफिकेशन के मामले में वनप्लस 9 का ही टोन-डाउन वर्ज़न होगा और कीमत में भी सस्ता होगा।