Oppo लाएगी 6,500mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ नया K सीरीज स्मार्टफोन!
Oppo K सीरीज में एक नया स्मार्टफोन मार्केट में जल्द दस्तक दे सकता है। इस फोन के स्पेसिफिकेशंस अब लीक हो गए हैं। चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया है कि Oppo PKS110 मॉडल नम्बर से एक फोन कंपनी जल्द मार्केट में पेश कर सकती है जिसमें सिंगल सैल वाली 6,500mAh कैपिसिटी की बैटरी होगी। फोन में OLED पैनल होगा जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन होगा।