Oppo A96 और Oppo A76 स्मार्टफोन सोमवार को इंडिया में लॉन्च हो गए। ओपो के ये दोनों फोन होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस हैं। इन फोन्स में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और डुअल रियर कैमरे हैं। Oppo A96 में एक बड़ा फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जबकि Oppo A76 में एक छोटी एचडी+ स्क्रीन है। Oppo A96 फोन 8GB रैम के साथ आता है और Oppo A76 में 6GB रैम है। ये दोनों स्मार्टफोन Redmi Note 11 और Motorola Moto G71 को टक्कर देंगे।
Oppo A96 और Oppo A76 के इंडिया में प्राइस
इंडिया में
Oppo A96 की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये तय की गई है। वहीं, Oppo A76 की कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 17,499 रुपये है।
Oppo A96 स्मार्टफोन स्टार्री ब्लैक और सनसेट ब्लू कलर्स में आता है, जबकि Oppo A76 को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू कलर्स में लाया गया है। दोनों स्मार्टफोन ओपो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और देशभर के ऑफलाइन रिटेलर्स जरिए
खरीदे जा सकते हैं।
इन स्मार्टफोन्स के साथ ओपो लॉन्च ऑफर भी लाई है। इनमें 1,000 रुपये तक का कैशबैक और 3 से 6 महीनों के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस शामिल हैं।
Oppo A96 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला Oppo A96 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 की लेयर पर चलता है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है, जिसमें 401ppi की पिक्सल डेंसिटी और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4X रैम से लैस है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo A96 में 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 191 ग्राम है।
Oppo A76 के स्पेसिफिकेशंस
यह स्मार्टफोन भी डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ Android 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है। फोन में 6.56 इंच का HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेनसिटी को सपोर्ट करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 6GB LPDDR4X रैम है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
साइड माउंटेड फिंगरिप्रंट सेंसर के साथ आने वाले Oppo A76 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस का वजन 189 ग्राम है।