भारत और अन्य बाजारों से पहले चीनी स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A71 (2018) पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाले नए ओप्पो
ए71 (2018) की भारत में कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। यह नया स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च हुए कंपनी के Oppo A71 का अपग्रेड वर्जन है। यह स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक रंग विकल्प के साथ आ रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी ने हाल में ही
ओप्पो ए71 की
कीमत घटाकर 9,999 रुपये की थी। और अब सप्ताहभर बाद ही कंपनी इसका अपग्रेड वर्जन ले आई है।
आधिकारिक तौर पर ओप्पो ए71 (2018) के
स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में कहा गया है कि फोन में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस से लैस ब्यूटीफिकेशन दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि सेल्फी शॉट में कंपनी ने बुकेह इफेक्ट का विकल्प दिया है, जिससे यूजर सब्जेक्ट का बैकग्राउंड धुंधला कर पाएंगे। 32 मेगापिक्सल तक के बेहतर रेजॉल्यूशन के लिए कैमरा सेंसर में मल्टी फ्रेम डीनॉइजिंग व अल्ट्रा एचडी तकनीक की जुगलबंदी की है।
बताया गया है कि ओप्पो ए71 (2018) में डुअल नैनो सिम विकल्प होगा। फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलेगा। फोन में 5.2 इंच का (720x1280 रेजॉल्यूशन के साथ) एचडी टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 2 जीबी का रैम दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने ओप्पो ए71 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था। ए71 3 जीबी रैम के साथ आया था।
बेहतर फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने नए ओप्पो ए71 (2018) में 13 मेगापिक्सल (रियर में) दिया है। कैमरा एफ/2.2 अपर्चर व एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। फोन में 16 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.55 मिलीमीटर का जैक दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है, जिसके एक बार फुल चार्ज में वीडियो देखने के साथ 15 घंटे और मिश्रित इस्तेमाल में 19 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। फोन का वज़न 137 ग्राम है।