बिना किसी सुगबुगाहट के Oppo A16e स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। किफायती मॉडल के रूप में लॉन्च हुआ ओपो का यह नया स्मार्टफोन पिछले साल आए Oppo A16 का डाउन वेरिएंट है। यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। Oppo A16e को तीन कलर ऑप्शंस में लाया गया है। फोन में 4GB तक रैम, 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाला डिस्प्ले और IPX4 रेटिंग जैसी खूबियां हैं। IPX4 रेटिंग का मतलब है कि फोन पानी की छीटों से होने वाले नुकसान से बचा रहता है। फोन को एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा भी कंपनी ने किया है।
Oppo India की वेबसाइट ने
Oppo A16e को स्पेसिफिकेशंस के साथ
लिस्ट किया है। यह फोन 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB + 64GB कॉन्फिगरेशन में आता है। हालांकि इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।
Oppo A16e के इंडिया में अनुमानित प्राइस
MySmartPrice ने टिप्सटर मुकुल शर्मा के हवाले से अपनी
रिपोर्ट में बताया है कि इंडिया में Oppo A16e की कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 9,990 रुपये तय की गई है। 4GB + 64GB मॉडल के दाम 11,990 रुपये हैं। Gadgets 360 ने Oppo A16e की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी के लिए कंपनी से संपर्क किया है। फिलहाल उनके जवाब का इंतजार है।
बात करें
Oppo A16 की, तो इसे पिछले साल सितंबर में इंडिया में लॉन्च किया गया था। इसके 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 13,990 रुपये है।
Oppo A16e के स्पेसिफिकेशंस
ओपो इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक, डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला Oppo A16e स्मार्टफोन Android 11 पर चलता है, जिस पर ColorOS 11.1 की लेयर है। फोन में 6.52 इंच का HD+ (1,600x720 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और इसकी पीक ब्राइटनैस 480 निट्स है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर से लैस है और 4GB तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट है। फोन में बैक साइड में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में दिया गया है।
Oppo A16e में 64GB तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की, तो फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट है। Oppo A16e में 4,230mAh की बैटरी है। इसका वजन 175 ग्राम है।