Oppo कथित तौर पर K सीरीज के एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में एक टिप्स्टर द्वारा खुलासा किया गया था कि इस फोन का मॉडल नम्बर PKS110 है। अब इसी टिप्स्टर ने फोन के बारे में स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी कर दिया है। आइए जानते हैं डिटेल।
Oppo K सीरीज में एक नया स्मार्टफोन मार्केट में जल्द दस्तक दे सकता है। इस फोन के स्पेसिफिकेशंस अब लीक हो गए हैं। चीन के जाने माने टिप्स्टर
डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया है कि Oppo PKS110 मॉडल नम्बर से एक फोन कंपनी जल्द मार्केट में पेश कर सकती है जिसमें सिंगल सैल वाली 6,500mAh कैपिसिटी की बैटरी होगी। फोन में OLED पैनल होगा जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन होगा।
इस फोन के प्रोसेसर के बारे में भी टिप्स्टर ने खुलासा किया है। डिवाइस का प्रोसेसर Snapdragon SM7550 होगा जो कि Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है। अफवाह है कि फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। 6,500mAh बैटरी के साथ इसमें 80W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। फोन डिजाइन में पतला और वजन में हल्का हो सकता है। इसमें हाई स्ट्रेंथ पॉलीमर कम्पोजिट फ्रेम दिया जा सकता है। Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का होना बताता है कि फोन एक पावरफुल डिवाइस हो सकता है और मिडरेंज सेग्मेंट में पेश किया जा सकता है।
K सीरीज में इससे पहले कंपनी ने
Oppo K12 और
K12x को लॉन्च किया था। यहां पर इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि कंपनी इसी सीरीज में एक नया एडिशन कर सकती है। या फिर Oppo K13 सीरीज का आगाज भी कंपनी इस नए फोन के माध्यम से कर सकती है। बहरहाल, इस नए फोन के बारे में जल्द ही अन्य डिटेल्स भी आने की संभावना बढ़ गई है।