Instagram से अब कर पाएंगे लोकेशन शेयर, ये नए फीचर्स भी हुए पेश
Instagram ने नए फीचर पेश किए हैं। कन्वर्सेशन को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए Meta ने 300 से ज्यादा स्टिकर के साथ 17 नए स्टिकर पैक पेश किए हैं। Meta अब यूजर्स को डीएम में अपने या दोस्तों के लिए निकनेम ऐड करने, यूजर्सनेम को आसान बनाने या अंदर के जॉक्स के जरिए पर्सनलाइज करने की अनुमति देता है। वहीं मीटअप को आसान बनाने के लिए लाइव लोकेशन शेयरिंग की शुरुआत की गई है।