Google Pixel 10 सीरीज के यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी खतरा पैदा हो गया है।
कंपनी ने पिक्सल 10 सीरीज के साथ Take a Message फीचर रोलआउट किया था।
Google Pixel यूजर्स के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। कंपनी के पिक्सल सीरीज फोन में यह फीचर हाल ही में जोड़ा गया था। खबर है कि यह फीचर अब यूजर्स की ऑडियो को अन्य कॉलर्स तक लीक कर रहा है। यह कंपनी का Take a Message फीचर है जो कथित रूप से ऑडियो को रिकॉर्ड कर लीक कर सकता है। कंपनी ने Pixel 10 फोन सीरीज के साथ इसे पेश किया था। शिकायतों में सामने आ रहा है कि इससे प्राइवेसी को खतरा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Google Pixel 10 सीरीज के यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी खतरा पैदा हो गया है। कंपनी ने पिक्सल 10 सीरीज के साथ Take a Message फीचर रोलआउट किया था। यह फीचर AI Voicemail की तरह काम करता है। अगर आप कॉल नहीं उठाते हैं तो यह कॉलर से आपका मैसेज ले लेता है। यानी एक तरह से यह रिकॉर्डर डिवाइस बन जाता है जिसमें आपके फोन का माइक्रोफोन भी ऑन रहता है। लेकिन अब इसमें एक गड़बड़ी सामने आई है। मैसेज लेने के साथ ही यह माइक्रोफोन को एक्टिव छोड़ देता है जिससे आपका पर्सनल ऑडियो लीक हो सकता है।
सबसे पहले इस बग को 9to5Google की ओर से रिपोर्ट किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फीचर Pixel 4a से Pixel 10 तक के यूजर्स को प्रभावित कर रहा है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि कॉल खत्म होने के बाद भी स्क्रीन पर ग्रीन डॉट इंडिकेटर दिख रहा है। यह माइक्रोफोन के एक्टिव होने का इशारा होता है। इससे प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि गूगल की ओर से अभी इस बारे में कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि मिस्ड कॉल या रिजेक्टेड कॉल का जवाब देने के लिए आप 'टेक अ मैसेज' (Take a Message) का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉलर के मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन और ऑडियो होम टैब में दिखाई देता है। 'टेक अ मैसेज' उन मैसेज में स्पैम का भी पता लगा सकता है जो मिस्ड या रिजेक्टेड कॉल से आए हों और जिनका नंबर आपसे संपर्क में नहीं है।
कंपनी का टेक अ मैसेज आपके डिवाइस पर काम करता है और वाई-फाई या मोबाइल डेटा का उपयोग नहीं करता है। जब आपका फ़ोन बंद हो या नेटवर्क से बाहर हो, तो यह उन कॉल्स को हैंडल करता है जो किसी वजह से छूट गईं या फिर आपने खुद ही रिजेक्ट कर दीं। यहां पर यूजर को ग्रीटिंग सेट करने का विकल्प भी मिल जाता है। अस्वीकृत कॉल्स या छूटी हुई कॉल्स के लिए यह सेट किया जा सकता है। जब भी कॉलर आपको कॉल करता है तो यह मैसेज उन्हें सुनाई पड़ता है।
कैसे करें बचाव
गूगल का Take a Message फीचर अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड जैसे मार्केट्स में मौजूद है। भारत के यूजर्स को इससे डरने की जरूरत नहीं है। फिर भी अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में हैं जहां पर यह फीचर आपके फोन में है तो आप नीचे बताए गए गाइड के अनुसार स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO 15R ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार, मिलेगी 8GB रैम, Snapdragon 8 Gen 5 चिप!
84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, फ्री Netflix, JioHotstar, Gemini AI बेनिफिट वाला धांसू Jio प्लान
6400mAh बैटरी वाला iQOO 5G फोन Rs 6500 तक सस्ता खरीदने का मौका