लंदन के स्टेशन पर बंगाली साइनबोर्ड! छिड़ गई बहस, Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन
लंदन के रेलवे स्टेशन पर लगे बंगाली भाषा के साइनबोर्ड को लेकर बहस छिड़ गई है। व्हाइटचैपल रेलवे स्टेशन पर एक तरफ स्टेशन का नाम इंग्लिश भाषा में है, तो दूसरी तरफ बंगाली भाषा में भी लिखा गया है। ब्रिटेन के एक सांसद ने कहा कि स्टेशन का नाम केवल English भाषा में ही होना चाहिए। पोस्ट के बाद अरबपति Elon Musk ने भी अपना रिएक्शन 'हां' में दिया।