यूके के इंफॉर्मेशन कमीशनर ऑफिस (ICO) ने इस बात की जांच शुरू की है कि TikTok, Reddit और Imgur बच्चों के निजी डाटा को कैसे मैनेज करते हैं। इस जांच से यह साफ करना है कि क्या ये प्लेटफॉर्म डाटा सिक्योरिटी कानूनों का पूरी तरह से पालन करते हैं और युवा यूजर्स की प्राइवेसी की उचित तरह से सुरक्षा करते हैं।
ICO खास तौर पर इस बात को लेकर चिंतित है कि चीनी कंपनी ByteDance के मालिकाना हक वाला TikTok अपने फीड में कंटेंट का सुझाव देने के लिए 13-17 वर्ष के बच्चों की निजी जानकारी का उपयोग कैसे करता है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि Reddit और Imgur अपने चाइल्ड यूजर्स की आयु का आकलन कैसे करते हैं और आयु से संबंधित नियमों का अनुपालन कैसे करते हैं।
ICO ने कहा कि "अगर हमें उचित सबूत मिलते हैं कि इनमें से किसी भी कंपनी ने कानून तोड़ा है तो हम इसे उनके सामने रखेंगे और किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले उनका जबाव चाहेंगे।"
ICO ने इससे पहले माता-पिता की सहमति के बिना 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के निजी डाटा का उपयोग करके डाटा संरक्षण कानूनों का उल्लंघन करने के लिए 2023 में TikTok पर 12.7 मिलियन पाउंड का जुर्माना लगाया था। ICO की यह कोशिश सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के लिए सख्त नियमों को लागू करने की एक बड़ी पहल का हिस्सा हैं, जिससे यह साफ होता है कि वे आयु लिमिट और आयु की जांच वाले नियमों को लागू करके बच्चों को हानिकारक और आयु के हिसाब से अनुचित कंटेंट के एक्सेस से रोकें।
Reddit ने सभी नियमों का पालन करने का इरादा व्यक्त किया है और आयु आश्वासन के आसपास यूके के नियमों में अपडेट पर बात करने के लिए इस वर्ष बदलाव लाने का प्लान बनाया है।
TikTok और Imgur ने अभी तक ICO की जांच का जवाब नहीं दिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।