India vs England 3rd Test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज, जानें कब और कहां देखें लाइव
India vs England 3rd Test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज, जानें कब और कहां देखें लाइव
India vs England 3rd Test Live: मैच 10 से 14 जुलाई 2025 के बीच खेला जाएगा। मैच की लोकेशन लंदन में Lord's क्रिकेट स्टेडियम रहेगा
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 10 जुलाई 2025 11:38 IST
Photo Credit: Jiohotstar
India vs England 3rd Test Live: TV पर Sony Sports Ten 1 & 5 (English) और Ten 3 (Hindi) इसे लाइव दिखाएंगे
ख़ास बातें
जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी, इंग्लैंड टीम में सीधे शामिल
भारत ने बुमराह और आकाश दीप के साथ गेंदबाज़ी में किया बदलाव
भारतीय समय (IST) में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा मैच
विज्ञापन
आज, 10 जुलाई 2025 को, England और India के बीच LORD's (London) मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होना है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, और इस टेस्ट में दोनों टीमों को बढ़त बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। England ने Jofra Archer को वापसी का मौका दिया है, जबकि India ने Jasprit Bumrah और Akash Deep के साथ बैलेंस बनाए रखा है। मैच की शुरुआत लंदन समयानुसार सुबह 11 बजे होगी, यानी भारतीय समय (IST) में दोपहर 3:30 बजे। यह टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई तक चलेगा।
India vs England 3rd Test Live: Match Timing, Venue
मैच 10 से 14 जुलाई 2025 के बीच खेला जाएगा। मैच की लोकेशन लंदन में Lord's क्रिकेट स्टेडियम रहेगा। स्थानीय समय के अनुसार, मैच सुबह 11:00 बजे, यानी भारतीय समय (IST) में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू से करीब 30 मिनट पहले होगा। डेली टाइमर की बात करें, तो लंच 13:00 से 13:40, Tea ब्रेक 15:40 से 16:00 और डे क्लोजिंग 18:00 बजे लोकल समयानुसार होगी।
India vs England 3rd Test Live: Live Streaming in India
TV पर: Sony Sports Ten 1 & 5 (English), Ten 3 (Hindi) OTT/मोबाइल पर: JioCinema / JioHotstar
India vs England 3rd Test Live: England Playing 11
Ben Stokes (c), Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Harry Brook, Jamie Smith (wk), Chris Woakes, Brydon Carse, Sam Cook, Jofra Archer (वापसी)
इंग्लैंड: Jofra Archer ने चार साल बाद रिटर्न किया है, Josh Tongue की जगह ले रहे हैं। भारत: Bumrah की वापसी से गेंदबाजी और मजबूत होगी, Akash Deep को एडवांटेज मिला है, Kuldeep Yadav को स्पिन बैलेंस के लिए चुना जा सकता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी