सेल गुरु का यह खास एपिसोड इस बार लंदन से शूट किया गया है. इस सप्ताह यहां पर एक के बाद एक कई फोन्स की लॉन्चिंग हुई है. सबको जिस फोन का इंतजार था वो वनप्लस 6 भारत आ गया है. अब सवाल यह है कि ये स्मार्ट फोन की दुनिया का अवेंजर साबित होगा कि नहीं. वहीं, ऑनर वन प्लस 6 का मुकाबला कर रहा है अपने नए मिड प्रीमियम फोन ऑनर 10 से. लेकिन यह फ्लैगशिप किलर कहलाने लायक है कि नहीं. रियल एम वन भी बाजार में आ चुका है लेकिन बजट किंग शियोमी को मात देने की पूरी तैयारी है कि नहीं. इन्हीं सब सवालों के जवाब सेल गुरु के इस खास एपिसोड में आपको मिलेंगे
विज्ञापन
विज्ञापन