JioBook : JioBook लैपटॉप को 4G सिम कार्ड के साथ एम्बेड किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस महीने से स्कूलों और सरकारी संस्थानों जैसे कस्टमर्स के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
मॉडल नंबर NB1112MM उन मॉडल नंबर्स में से एक है, जो कि इससे पहले BIS लिस्टिंग में स्पॉट हुए थे। इनमें मॉडल नंबर NB1118QMW और NB1148QMW भी शामिल है। इससे यह इशारा मिलता है कि JioBook लैपटॉप को तीन अलग वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकता है।
पुरानी लीक में संकेत मिले थे कि आगामी Jio लैपटॉप एचडी (1,366x768 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही लैपटॉप को लेकर कहा गया था कि यह Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Snapdragon X12 4G मॉडेम शामिल होगा।
इस समय भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। Reliance क्रांति के लिए जानी जाती है, इसलिए हैरानी नहीं होगी, यदि कंपनी अपने स्मार्टफोन को बेहद आक्रामक कीमत में लॉन्च करे।
JioBook के वर्तमान प्रोटोटाइप में 1,366x768 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट और Snapdragon X12 4G मॉडेम शामिल है।