Jio अब बजट रेंज में लॉन्च करेगा लैपटॉप, ये होंगे फीचर्स

JioBook में एक मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे  शामिल हो सकते हैं।

Jio अब बजट रेंज में लॉन्च करेगा लैपटॉप, ये होंगे फीचर्स

JioBook को Snapdragon 665 चिपसेट और 4GB तक रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है

ख़ास बातें
  • JioBook को बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी
  • Android पर आधारित कस्टम OS और Snapdragon 665 चिपसेट से हो सकता है लैस
  • डिज़ाइन दिखाने वाली एक प्रोटोटाइप तस्वीर भी की गई है लीक
विज्ञापन
Reliance Jio कथित तौर पर "JioBook" नाम के एक किफायती लैपटॉप पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि नया लैपटॉप Android पर आधारित कस्टम स्किन पर आधारित होगा, जिसका नाम JioOS होगा। यह Jio ऐप्स के साथ आ सकता है। JioBook में 4G LTE सपोर्ट होने की बात भी कही गई है। 2018 की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि Jio इस क्षेत्र में काम कर रहा है। मुंबई स्थित दूरसंचार ऑपरेटर पहले से ही अपने किफायती डेटा और किफायती JioPhone की बदौलत घरेलू मार्केट में काफी नाम कमा चुका है।

XDA की रिपोर्ट कहती है कि Jio ने JioBook को बनाने के लिए चीनी कंपनी Bluebank Communication Technology (ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी अपने कारखानों में पहले से JioPhone बना रही है।

XDA Developers का कहना है कि उसने आंतरिक दस्तावेजों से यह जानकारी एकत्र की है कि JioBook को पिछले साल सितंबर की शुरुआत से विकसित किया जा रहा है 2021 की पहली छमाही तक इसे लॉन्च करने की योजना है। अगले महीने के मध्य तक इस डिवाइस का प्रोडक्ट वैलिडेशन टेस्ट शुरू होने की उम्मीद है। JioBook के प्रोटोटाइप की एक तस्वीर भी साझा की गई है, जो हमें इसके डिज़ाइन की एक झलक दिखाती है।
 
jiobook

लीक की गई तस्वीर लैपटॉप को विंडोज के साथ दिखाती है, लेकिन डिवाइस के विंडोज पर चलने की उम्मीद नहीं है, इसलिए ऐसा हो सकता है कि JioBook का फाइनल प्रोडक्ट डिज़ाइन कुछ अलग हो।
 

JioBook specifications (expected)

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो XDA Developers की रिपोर्ट बताती है कि JioBook के वर्तमान प्रोटोटाइप में 1,366x768 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट और Snapdragon X12 4G मॉडेम शामिल है। लैपटॉप को कई वेरिएंट्स में टेस्ट किया गया है और इनमें से एक मॉडल में 2GB LPDDR4x रैम और 32GB eMMC स्टोरेज है। एक अन्य मॉडल भी है, जिसमें 4GB LPDDR4x रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज शामिल होने की बात कही गई है।

JioBook में एक मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे  शामिल हो सकते हैं। इसे थ्री-एक्सिस एक्सीलेरोमीटर और क्वालकॉम ऑडियो चिप से लैस भी बताया गया है।

Jio इस लैपटॉप में अपने नेटिव ऐप जैसे कि JioStore, JioMeet और JioPages भी शामिल कर सकता है। इसके अलावा, इसमें कथित तौर पर Microsoft प्रोडक्ट्स जैसे Microsoft Teams, Microsoft Edge और Office भी शामिल होंगे।

JioBook की कीमत और उपलब्धता को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, लैपटॉप के इस साल के अंत में बजट सेगमेंट के तहत उपलब्ध होने की उम्मीद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , JioBook, JioBook specifications, Jio Laptop
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड, 27 लाख करोड़ से अधिक की वैल्यू
  2. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  3. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  4. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  5. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  6. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  7. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  8. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  9. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  10. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »