अब बिना OTP के नहीं मिलेगी Tatkal टिकट! IRCTC का नया नियम आज से लागू, यहां जानें पूरा प्रोसेस
भारत सरकार और IRCTC ने आज, यानी 15 जुलाई 2025 से Tatkal ट्रेन टिकट बुकिंग में नया नियम लागू कर दिया है, जिसमें अब AADHAAR OTP जरुरी है। अब चाहे IRCTC की वेबसाइट हो, मोबाइल ऐप हो, PRS काउंटर से करें या कोई एजेंट के जरिए हो, हर Tatkal टिकट बुकिंग के दौरान उस व्यक्ति के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करना अनिवार्य हो गया है। इसका मकसद टिकट एजेंट्स और स्कैल्पर्स द्वारा हो रही बुकिंग की कालाबजारी को रोकना और टिकटिंग सिस्टम को अधिक पारदर्शी बनाना है।