अगर आप रेल से यात्रा करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि भारतीय रेल 1 अक्टूबर, 2025 से नया नियम लागू करने वाला है।
Photo Credit: Unsplash/JK
IRCTC ऐप के जरिए ऑनलाइन रेल की टिकट बुक कर सकते हैं।
अगर आप रेल से यात्रा करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि भारतीय रेल 1 अक्टूबर, 2025 से नया नियम लागू करने वाला है। नए नियम के तहत किसी भी ट्रेन के लिए बुकिंग विंडो खुलने के बाद पहले 15 मिनट के दौरान जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करने के लिए यात्रियों के पास आधार वेरिफाईड IRCTC अकाउंट होना जरूरी होगा। आपको बता दें कि पहले यह नियम सिर्फ तत्काल बुकिंग पर लागू होता था और अब इसे जनरल रिजर्वेशन पर भी लागू किया जा रहा है। इस नए नियम का उद्देश्य फ्रॉड वाली बुकिंग पर रोक लगाना है और असली यात्रियों तक लाभ पहुंचाना है। आइए भारतीय रेल के इस नए नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सरकार ने कहा कि रिजर्वेशन सिस्टम का लाभ आम यूजर्स तक पहुंचे और फ्रॉड द्वारा इसका गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए यह फैसला लिया गया है जो कि 1 अक्टूबर, 2025 से लागू होगा। IRCTC की वेबसाइट या इसके ऐप के जरिए जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान रिजर्व जनरल टिकट सिर्फ आधार-वेरिफाईड यूजर्स ही बुक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब आधार ऑथेंटिकेशन को ट्रेन टिकट बुकिंग के साथ लिंक किया गया है। इसी साल जुलाई में भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC अकाउंट के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य किया था। आधार वेरिफिकेशन के बिना यूजर्स IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं।
हालांकि, किसी कारणवश आपका आधार IRCTC से लिंक नहीं हुआ तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बुकिंग विंडो खुलने के 15 मिनट के बाद आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा ऑफलाइन तरीका भी है, जिसके जरिए आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन या भारतीय रेलवे के पीआरएस काउंटर पर जाकर बिना आधार कार्ड के भी रिजर्वेशन का टिकट बुक कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन