अगर आप कंफर्म टिकट को बिना समय गवाए बुक करना चाहते हैं RailOne का उपयोग कर सकते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Monojit Dutta
दीवाली और छठ पर अगर आप अपने घर या कहीं और जगह जाने का प्लान कर रहे हैं तो रेल की टिकट लेने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है। पहले से टिकट बुक करने पर भी टिकट कंफर्म होने में बहुत मुश्किल हो जाती है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद काउंटर्स पर रिजर्वेशन टिकट के लिए अक्सर बहुत लंबी-लंबी कतारे लग जाती हैं। अगर आप लंबी लाइन में लगकर टिकट नहीं खरीदना चाहते हैं तो तत्काल टिकट के लिए IRCTC ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब सिर्फ 100 टिकट के लिए हजारों यूजर्स आवेदन करते हैं तो जो तेजी से एक्शन लेगा सिर्फ वही टिकट बुक कर पाएगा। आज हम आपको उन ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप IRCTC ऐप के मुकाबले में तेजी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जाने हैं।
RailOne एक सरकारी ऐप है, जिसके जरिए आप IRCTC से आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर डाउनलोड की जा सकती है। इस ऐप का यूजर इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है, जिसके जरिए काफी आसान और तेजी से टिकट बुक की जा सकती है। IRCTC की वेबसाइट स्टेप बाय स्टेप काम करती है, जिसमें काफी समय लगता है, वहीं यह ऐप काफी तेजी से काम कर सकती है। यहां पर रिजर्वेशन की टिकट बुक करने के साथ आप जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं। वहीं यह ऐप पीएनआर स्टेटस चेक करने से लेकर रेल का अपडेट भी प्रदान करती है।
अगर आप कंफर्म टिकट को बिना समय गवाए बुक करना चाहते हैं इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म Phonepe ऐप पर इंटीग्रेटेड है। जिससे आपको सिर्फ जाने के स्टेशन और पहुंचने के स्टेशन के साथ तारीख का चयन करना होगा और उसके बाद मौजूदा बेस्ट विकल्प आपके सामने आ जाएंगे। यह प्लेटफॉर्म भी आपको रिडायरेक्ट करके IRCTC पर पहुंचा देगा, लेकिन ट्रेन और सीट की उपलब्धता सर्च करने में समय खराब नहीं होगा। आप कुछ पैसे ज्यादा देकर यहां पर कंफर्म टिकट पा सकते हैं। यानी कि आप यहां पर तेजी से टिकट बुक कर पाएंगे, जिससे आपको टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन