iQOO 15 vs OnePlus 15: कौन-सा फोन है असली फ्लैगशिप किंग?
iQOO 15 और OnePlus 15 दोनों ने 70-80K प्राइस रेंज में फ्लैगशिप-लेवल स्पेसिफिकेशन्स पेश किए हैं। iQOO 15 बड़ा और अधिक ब्राइट LTPO AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल VC कूलिंग और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देता है। दूसरी तरफ OnePlus 15 का QHD+ AMOLED पैनल 165Hz तक जाता है, साथ ही DetailMax Image Engine, 8K वीडियो, 120W चार्जिंग और AI फीचर्स इसे ज्यादा रिफाइंड दिखाते हैं। बैटरी क्षमता में OnePlus आगे है, जबकि रॉ परफॉर्मेंस और जूम वर्सेटिलिटी में iQOO बढ़त रखता है। दोनों की प्राइसिंग एक जैसी है, इसलिए चुनाव आपके यूज पैटर्न पर निर्भर करता है।