अगर आप iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बीते महीने लॉन्च हुआ iQOO 15 बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Photo Credit: iQOO
iQOO 15 में 6.85 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
अगर आप iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बीते महीने लॉन्च हुआ iQOO 15 बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस वक्त 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाला यह स्मार्टफोन अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर से भारी बचत हो रही है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। यहां हम आपको iQOO 15 पर मिलने वाली डील से लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQOO 15 का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI या HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 4000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 68,999 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 44,350 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।
iQOO 15 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.85 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 3168x1440 पिक्सल और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह फोन 7000mAh की बैटरी से लैस किया गया है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करता है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, वाई-फाई 7,6,5, ब्लूटूथ 6.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस, ओटीजी और एनएफसी सपोर्ट शामिल है।
कैमरा सेटअप के मामले में iQOO 15 के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.05 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और f/2.65अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें AI विजुअल और रिफ्लेक्शन इरेज फीचर्स मिलते हैं। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.65 मिमी, चौड़ाई 76.8 मिमी, मोटाई 8.17 मिमी और वजन 220 ग्राम है।
iQOO 15 का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
iQOO 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है।
iQOO 15 में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
iQOO 15 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन