Iphone 18 Pro Leaks

Iphone 18 Pro Leaks - ख़बरें

  • iPhone 18 Pro का इंतजार? कीमत कर सकती है मायूस, ये है बड़ी वजह
    iPhone 18 Pro सीरीज की कीमत बढ़ सकती है और इसकी सबसे बड़ी वजह नए A20 Pro चिपसेट की बढ़ती लागत बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस बार TSMC के 2nm प्रोसेस नोड पर बने चिप का इस्तेमाल करेगा, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट पहले से काफी ज्यादा है। इसी वजह से Apple को प्रति चिप ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा, कैमरा हार्डवेयर में बदलाव जैसी सेकेंडरी वजहें भी लागत को थोड़ा बढ़ा सकती हैं। हालांकि, अभी तक Apple की ओर से कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
  • 2026 में लॉन्च होगी iPhone 18 Series: बदले डिजाइन से कीमत में उछाल तक, यहां जानें सब कुछ
    Apple इस साल iPhone 18 Series को लॉन्च कर सकता है, जिसमें iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और पहला iPhone Fold शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में 2nm प्रोसेस पर बना A20 चिप, कैमरा में मैकेनिकल अपर्चर और नया कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। कीमत बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि नए चिप की लागत पहले से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा सप्लाई चेन में भी बदलाव की बात सामने आई है।

विज्ञापन

Follow Us
विज्ञापन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »