iPhone 18 सीरीज को लेकर नई लीक सामने आई हैं, जिनमें डिस्प्ले, RAM और डिजाइन बदलावों का संकेत मिला है।
iPhone 18 सीरीज के इस साल की आखिरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद
Apple के नेक्स्ट-जेन iPhones के लॉन्च में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले ही iPhone 18 सीरीज को लेकर नई लीक सामने आनी शुरू हो गई हैं। लेटेस्ट दावा में iPhone 18 लाइनअप के डिस्प्ले, रैम और डिजाइन से जुड़े कई बड़े बदलावों की बात कही गई हैं। ये अपग्रेड सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि इस बार बेस iPhone 18 को भी पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया जा सकता है।
डिस्प्ले से जुड़े बदलावों की बात करें तो कोरियन पब्लिकेशन ET News की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में नया LTPO Plus AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह पैनल मौजूदा iPhone 17 Pro में इस्तेमाल किए गए LTPO डिस्प्ले की तुलना में बेहतर बैटरी एफिशिएंसी ऑफर करेगा। LTPO टेक्नोलॉजी की खासियत यह होती है कि रिफ्रेश रेट जरूरत के हिसाब से 1Hz तक गिर सकता है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है।
डिजाइन के मोर्चे पर भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दावा किया गया है कि Apple iPhone 18 Pro सीरीज में Dynamic Island को हटाने की तैयारी कर रहा है। इसकी जगह डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है, जबकि Face ID से जुड़े सेंसर अंडर-डिस्प्ले शिफ्ट किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि यह बदलाव Apple के 20वीं एनिवर्सरी iPhone की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है, जहां कंपनी पूरी तरह बेजल-लेस डिस्प्ले पेश कर सकती है। हालांकि, बेस iPhone 18 और अपकमिंग iPhone Air में Dynamic Island बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
परफॉर्मेंस से जुड़े बदलाव भी इस बार चर्चा में हैं। Apple आमतौर पर iPhones की RAM को ऑफिशियली डिस्क्लोज नहीं करता, लेकिन सर्टिफिकेशन लिस्टिंग्स के जरिए पहले यह सामने आया था कि iPhone 17 के बेस मॉडल में 8GB RAM दी गई थी, जबकि Pro मॉडल्स और iPhone Air में 12GB RAM मिलती थी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple बेस iPhone 18 को भी 12GB RAM के साथ लॉन्च कर सकता है, जिससे यह पहली बार Pro मॉडल्स के बराबर RAM ऑफर करेगा।
हालिया लीक्स की बात करें, तो iPhone 18 में नया A20 चिपसेट दिया जा सकता है, जबकि iPhone 18 Pro और Pro Max में A20 Pro SoC मिलने की उम्मीद है। यह चिप 2nm प्रोसेस पर आधारित हो सकता है, जिससे परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों में सुधार देखने को मिल सकता है।
कलर ऑप्शन्स में भी बदलाव संभव हैं। iPhone 17 Pro में Cosmic Orange जैसे ब्राइट कलर के बाद, Apple कथित तौर पर iPhone 18 Pro सीरीज के लिए Purple और Burgundy जैसे नए शेड्स टेस्ट कर रहा है। इसके अलावा, नए Pro मॉडल्स में टू-टोन रियर डिजाइन की जगह एक यूनिफाइड रियर लुक दिया जा सकता है।
फिलहाल, ये सभी जानकारियां लीक और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। Apple की ओर से iPhone 18 सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर ये बदलाव सच साबित होते हैं, तो आने वाली iPhone जेनरेशन में यूजर्स को बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Amazon Great Republic Day Sale 2026: गेमिंग, प्रोडक्टिविटी या एंटरटेनमेंट, हर किसी के लिए सस्ते लैपटॉप डील्स!