HMD Orka के डिजाइन का हुआ खुलासा, मिलेगा 108MP प्राइमरी और 50MP सेल्फी कैमरा
HMD ग्लोबल का आगामी मिड रेंज स्मार्टफोन लीक में सामने आया है, जिसका कोडनेम "Orka" है। लीक में वाइब्रेंट डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस का पता चला है। जाने-माने लीकर @smashx_60 ने एचएमडी फोन की फोटो और जानकारी का खुलासा किया है। HMD Orka में 6.78 इंच की IPS डिस्प्ले मिलेगी, जिसका 1080p+ रेजॉल्यूशन और 120hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में ARM बेस्ड Qualcomm प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।