HMD Global जल्द ही मार्केट में अपने स्मार्टफोन पेश करने वाली है। लेकिन ताजा अपडेट कहता है कि कंपनी एक या दो नहीं, बल्कि नौ स्मार्टफोन पेश करने वाली है। ये स्मार्टफोन IMEI डेटाबेस में देखे गए हैं। यानी कि कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी हलचल मचाने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने नए स्मार्टफोन्स के डिजाइन को अधिकारिक वेबसाइट पर टीज किया है। आइए जानते हैं HMD स्मार्टफोन्स के बारे में और क्या जानकारी मिल रही है।
HMD स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दिखाई दे सकते हैं। कंपनी के 9 नए मोबाइल डिवाइसेज को IMEI डेटाबेस में देखा गया है। कंपनी ने
NokiaMobile का नाम बदलकर अब HMD कर दिया है। इससे साफ पता चलता है कि अब कंपनी HMD स्मार्टफोन ही बनाएगी। जीएसएम चाइना की
रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के 9 नए स्मार्टफोन जल्द मार्केट में दिखाई देंगे। IMEI डेटाबेस में हालांकि इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चल रहा है। कहा जा रहा है कि एचएमडी ने इन स्मार्टफोन्स को इंटरनली टेस्ट किया है।
हाल ही में कंपनी ने HMD का मतलब समझाते हुए कहा था कि यह ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज के लिए स्टैंड करता है। यानी कि कंपनी ऐसे मोबाइल डिवाइसेज बनाने की बात कर रही है जो मानवता के हित में हों। एक अन्य हालिया रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि कंपनी ने
नए स्मार्टफोन के डिजाइन अधिकारिक वेबसाइट पर टीज किए हैं। जिसमें फोन के रियर में दो सर्कुलर रिंग्स हैं जिसे कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के साथ फिट किया गया है। आयताकार कैमरा मॉड्यूल में मामूली बम्प नजर आ रहा है। इसके किनारे राउंडेड हैं। वहीं, फोन बॉक्स टाइप चेसिस के साथ नजर आ रहा है जिसमें संभावित रूप से साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
फोटो में एक डिवाइस को ट्रिपल कैमरा के साथ भी दिखाया गया है। जिसमें वर्टीकल तरीके से तीन कैमरा दिखाए गए हैं। चार्जिंग के लिए डिवाइस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिल सकता है। साथ में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया जा सकता है। फोन के रियर में लोगो भी HMD का ही होगा। जल्द ही कंपनी नए मॉडल्स को सामने ला सकती है।