सोनी के बाद, अब एचएमडी ग्लोबल ने भी एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट से जुड़ी अपनी योजनाओं का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने नोकिया ब्रांड वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.0 अपडेट देने की पुष्टि कर दी है।
नोकिया 3, नोकिया 5,
नोकिया 6 और हाल ही में लॉन्च हुए
नोकिया 8 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलेगा।
बता दें कि एचएमडी के उच्च कार्यकारी ने एक ट्वीट किया जिससे एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलने वाले नोकिया स्मार्टफोन का खुलासा हुआ। ट्वीट के मुताबिक, ''हमारे सभी स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलेगा, नोकिया 3 भी इसमें शामिल है। फिलहाल इसकी तारीख़ के बारे में कोई जानकारी नहीं है।'' याद दिला दें कि, गूगल ने हाल ही में कई स्मार्टफोन निर्माताओं के डिवाइस की जानकारी दी थी, जिन्हें इस साल के आख़िर तक एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिल जाएगा। इन कंपनियों में एचएमडी के फोन भी शामिल थे।
एंड्रॉयड ओरियो, तकनीकी तौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम का 8.0 वर्ज़न है। एंड्रॉयड ओरियो के साथ कई सारे फ़ीचर जैसे पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (इसके जरिए यूज़र किसी वीडियो को किसी दूसरे ऐप के ऊपर एक छोटी विंडो में रीसाइज़ और मूव कर पाएंगे)। कल्पना करें कि आप अपने दोस्तों के साथ टेक्स्ट करने के दौरान भी वीडियो देख सकेंगे। इसके अलावा गूगल किसी भी तरह की नोटिफिकेशन के लिए कस्टमाइज़ चैनल बनाने की भी कोशिश में है, इस फ़ीचर को 'नोटिफिकेशन चैनल' कहा जाएगा।
इसके अलावा, ऐप में नोटिफिकेशन बैज भी आ रहे हैं। इससे यूज़र ऐप में आने वाली सभी नोटिफिकेशन को होम स्क्रीन पर ऐप आइकन से ही देख पाएंगे। बहरहाल, एक और नया फ़ीचर "snoozing" के जरिए यूज़र बाद में किसी उचित समय पर नोटिफिकेशन देख पाएंगे।