एक कमाल फीचर मैसेजिंग ऐप में और जोड़ा जाएगा जिसमें मैसेज सेंड करने के बाद उसे एडिट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। इस फीचर के आने से यूजर्स भेजे गए मैसेज में गलतियों को सुधार सकेंगे जैसे टाइपिंग की गलती आदि। इसके आने से पूरा मैसेज डिलीट करके नया मैसेज लिखने की जरूरत नहीं रह जाएगी।
iPhone के लिए WhatsApp अपडेट के चेंजलॉग के अनुसार ग्रुप कॉल में यूज़र्स की संख्या में व्रिद्धी के अलावा इसमें मैसेज एक्शन मेनू को भी अपडेट किया गया है और iOS 13 यूज़र्स के लिए विज़ुअल सुधार भी किए गए हैं।
यह बढ़ी हुई सीमा एंड्रॉयड के लिए WhatsApp v2.20.133 बीटा और आईफोन के लिए व्हाट्सऐप v2.20.50.25 बीटा पर जोड़ी गई है। फिलहाल यह फीचर केवल बीटा यूज़र्स को मिलेगा, लेकिन जल्द ही स्टेबल में भी जारी किया जा सकता है।
फिलहाल WhatsApp में ग्रुप कॉलिंग की सीमा चार यूज़र्स की है और व्हाट्सऐप इस सीमा को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। रिपोर्ट में चेतावनी भी दी गई है कि यह लेटेस्ट बीटा अपडेट ग्रुप कॉल फीचर में कुछ समस्याएं भी लाता है।
उम्मीद है कि सुविधा उपलब्ध होने के बाद, व्हाट्सऐप डिलीट मैसेज फीचर का ऑन या ऑफ बटन भी दे सकता है, जिसके जरिए इसे एक स्टेप में सीधा सेट किया जा सकता है।
अब फेसबुक मैसेंजर यूज़र किसी ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर 6 लोगों को एक साथ देख पाएंगे। लेकिन कॉल से 50 यूज़र तक वॉयस या कैमरा के ज़रिए जुड़े रह सकते हैं।