इसमें एकसाथ 20 लोग एक ही चैट में बात कर सकते हैं, विचार साझा कर सकते हैं।
ChatGPT का 'ग्रुप चैट' फीचर अब सभी के लिए शुरू हो गया है।
ChatGPT ने हाल ही में अपना ग्रुपचैट फीचर रोलआउट किया था जिसका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। लेकिन फीचर शुरुआती तौर पर कुछ चुनिंदा देशों के लिए जारी किया गया था। अब कंपनी ने यह फीचर सभी के लिए रोलआउट कर दिया है। दुनियाभर में यूजर्स अब इसका लाभ उठा सकते हैं। यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे Whatsapp आदि ऐप्स में लोग ग्रुप चैट में एकसाथ जुड़ सकते हैं। इसके आ जाने से अब चैटजीपीटी में मल्टीयूजर टॉक संभव है। आइए जानते हैं डिटेल्स
OpenAI ने ChatGPT में एक बड़ा फीचर अपडेट जारी किया है। कंपनी का एआई चैटबॉट अब मल्टी यूजर्स इंटरेक्शन को सपोर्ट करता है। इसमें एकसाथ 20 लोग एक ही चैट में बात कर सकते हैं, विचार साझा कर सकते हैं। या यूं कहें कि 20 लोग एकसाथ बैठकर सोच सकते हैं। यानी चैटजीपीटी को अब यूजर टीम वर्क, फैमिली और दोस्तों के साथ विचार साझा करने और प्लानिंग आदि करने में इस्तेमाल कर सकेंगे।
ChatGPT ग्रुप चैट कैसे करें इस्तेमाल
ChatGPT में ग्रुपचैट शुरू करना काफी आसान है जिसका स्टेप बाय स्टेप गाइड हम आपको यहां पर बता रहे हैं।
सबसे पहले जब आप ChatGPT ओपन करते हैं तो ऐप में टॉप राइट कॉर्नर में एक 'व्यक्ति वाला आइकन' नजर आता है जैसा आमतौर पर कॉन्टेक्ट के लिए दिखता है।
आइकन पर जाएं और टैप करें। यहीं से आपका ग्रुप बनता है।
ग्रुप में अन्य लोगों को आमंत्रित करने के लिए आप लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्रुप बनाने के बाद आपको प्रोफाइल सेटअप भी करना होगा। प्रॉम्ट में आप नाम सेट कर सकते हैं। फोटो भी यहां पर लगा सकते हैं।
ग्रुप प्रोफाइल सेटअप होने पर अन्य यूजर्स भी इस ग्रुप में हिस्सा ले सकते हैं।
ChatGPT ग्रुप फीचर कई मायनों में महत्वपूर्ण हो जाता है। नए फीचर के आ जाने से अब यह निजी चैटबॉट नहीं रह गया है। यह कई तरह की एक्टिविटी में इस्तेमाल हो सकता है जिसमें साझा सोच-विचार, ग्रुप स्टडी, टीम डिस्कशन और टीम वर्क के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp पर लौटा पुराना फीचर, क्या आपने किया इस्तेमाल?
Nano Banana 2 क्या है?, गूगल का अपग्रेडेड AI इमेज टूल इंटरनेट पर छाया
iQOO 15 Pre-Booking: iQOO 15 लॉन्च से पहले कीमत लीक, प्री-बुकिंग पर पाएं FREE ईयरबड्स, वारंटी बेनिफिट, ये रहे डिटेल्स