WhatsApp पिछले कुछ समय से कथित तौर पर अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट पर काम कर रही है। इस फीचर को पिछले साल नवंबर में iPhone के लिए व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न में देखा गया था। कई डिवाइस पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को चलाने का फीचर एक दिन पहले जारी किए गए एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा अपडेट में भी नहीं दिया गया है। WhatsApp के मल्टी-प्लेटफॉर्म सिस्टम का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है, क्योंकि यह फीचर यूज़र्स को एक समय में एक से अधिक डिवाइस पर अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। फिलहाल यूज़र अपने एक अकाउंट को केवल एक डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकता है। एक ही अकाउंट को दूसरी डिवाइस पर रजिस्टर करने पर पहली डिवाइस से व्हाट्सऐप अपने आप लॉग-आउट हो जाता है।
WABetaInfo द्वारा मल्टी-प्लेटफॉर्म फीचर को Android के लिए बनाए गए WhatsApp v2.20.110 Beta में
देखा गया था। यह अभी भी डेवलपिंग मोड पर है और इसे ऐप में सक्षम नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि आप इसे देख नहीं सकते हैं भले ही आप लेटेस्ट बीटा चला रहे हो।
WABetaInfo ने सबूत पाए हैं कि व्हाट्सऐप यूज़र्स को चैट में सूचित करेगा यदि उनको संपर्क करने वाले व्यक्ति ने एक नया डिवाइस जोड़ा है। क्योंकि व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, इसलिए जब भी कोई यूज़र WhatsApp में एक नया डिवाइस जोड़ेगा, तो ऐप को उसकी एन्क्रिप्शन की को बदलना होगा।
इसके अलावा लेटेस्ट बीटा हमें आगामी फीचर पर अधिक जानकारी भी देता है। इसमें यूज़र्स दोनों पार्टियों के लिए मैसेज को अपने आप से हटा सकेंगे। इस सुविधा को पहले Disappearing Messages या Delete Messages कहा जा रहा था, लेकिन अब इसे Expiring Message कहा जाएगा। यह फीचर केवल ग्रुप चैट में एडमिन के लिए होगा, जबकि व्यक्तिगत चैट में इस फीचर का इस्तेमाल दोनों पक्ष कर सकेंगे। जब किसी भी एक चैट में यह एक्सपायरिंग मैसेज फीचर ऑन होगा तो, व्हाट्सऐप चैट लिस्ट में प्रोफ़ाइल पिक्चर पर एक इंडिकेटर दिखाएगा। यही इंडिकेटर चैट में भी उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।