Dreame F02: एक चार्ज में 90 दिन तक चलेगा यह इलेक्ट्रिक ब्रश, सफाई के लिए 3 मोड्स भी! जानें कीमत
Dreame ने अपने पहले इलेक्ट्रिक टूथब्रश F02 के साथ पर्सनल केयर सेगमेंट में दस्तक दे दी है। यह ब्रश न सिर्फ स्मार्ट डिजाइन के साथ आया है, बल्कि इसमें हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक वाइब्रेशन, स्वीपिंग वाइब्रेशन क्लीनिंग मोड, 90 दिन की लंबी बैटरी लाइफ और स्मार्ट कलर डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। Dreame F02 की कीमत चीन में 299 युआन (लगभग 3,00 रुपये) रखी गई है और यह Sea Salt Blue, Moonrock White और Mint Green इन तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। कंपनी फिलहाल इस ब्रश की बिक्री अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रीटेल चैनल्स के जरिए कर रही है।