CMF Headphone Pro: CMF ने लॉन्च किए अपने पहले ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन, जानें कीमत

CMF Headphone Pro फिलहाल UK और यूरोपियन यूनियन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि US में इसकी सेल 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

CMF Headphone Pro: CMF ने लॉन्च किए अपने पहले ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन, जानें कीमत

Photo Credit: CMF

CMF Headphone Pro का प्राइस US में 99 डॉलर यानी लगभग 8,000 रुपये रखा गया है

ख़ास बातें
  • CMF Headphone Pro का प्राइस US में 99 डॉलर यानी लगभग 8,000 रुपये है
  • यूरोप में 99 यूरो (करीब Rs 10,000), UK में 79 पाउंड (करीब Rs 9,400) कीमत
  • UK और यूरोप में सेल लाइव, US में 7 अक्टूबर से शुरू होगी
विज्ञापन

CMF ने अपनी ऑडियो लाइनअप को बढ़ाते हुए सोमवार को पहला ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन CMF Headphone Pro लॉन्च कर दिया। कंपनी के मुताबिक यह हेडफोन Active Noise Cancellation (ANC) सपोर्ट के साथ आता है और इसमें स्वैपेबल ईयर कुशन्स भी दिए गए हैं। इस हेडफोन में 40mm ड्राइवर्स, 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और रोलर डायल जैसी फीचर्स शामिल हैं। CMF Headphone Pro में Hybrid ANC दिया गया है जो 40dB तक के अनवांटेड नॉइज को कम करने का दावा करता है।

कीमत की बात करें तो CMF Headphone Pro का प्राइस US में 99 डॉलर यानी लगभग 8,000 रुपये रखा गया है। यूरोप में इसकी कीमत 99 यूरो (करीब 10,000 रुपये) और UK में 79 पाउंड (करीब 9,400 रुपये) है। कलर ऑप्शन्स में Dark Grey, Light Green और Light Grey शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक यह हेडफोन फिलहाल UK और यूरोपियन यूनियन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि US में इसकी सेल 7 अक्टूबर से शुरू होगी। डिवाइस Nothing की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। भारत समेत बाकी मार्केट्स के लिए लॉन्च डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

स्पेसिफिकेशन्स पर आते हैं। CMF Headphone Pro कंपनी का पहला ओवर-ईयर हेडफोन है जिसमें Active Noise Cancellation (ANC) दिया गया है। इसमें स्वैपेबल ईयर कुशन्स मिलते हैं जिन्हें यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक बदल सकते हैं। ये कुशन्स Light Green और Orange शेड्स में उपलब्ध होंगे। इसमें दिया गया Roller Dial वॉल्यूम एडजस्ट करने, ANC टॉगल करने और म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए काम करता है। वहीं Energy Slider बेस और ट्रेबल लेवल एडजस्ट करने देता है। इसके अलावा एक कस्टमाइजेबल बटन भी है जिससे यूजर्स Spatial Audio या AI असिस्टेंट को इंस्टेंट एक्सेस कर सकते हैं।

यूजर्स Nothing X ऐप की मदद से CMF Headphone Pro के कंट्रोल्स कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें दिए गए 40mm ड्राइवर्स निकेल-प्लेटेड डायाफ्राम के साथ आते हैं जिससे कंपनी के अनुसार डिस्टॉर्शन कम होता है और क्लैरिटी शार्प मिलती है। इसमें 16.5mm कॉपर वॉइस कॉइल, प्रिसीजन बेस डक्ट और डु्अल-चेम्बर डिजाइन भी दिया गया है। यह हेडफोन SBC और LDAC ऑडियो कोडेक्स के साथ Hi-Res ऑडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है। यूजर्स पर्सनल साउंड प्रोफाइल भी सेट कर सकते हैं।

CMF का दावा है कि Headphone Pro एक बार फुल चार्ज पर 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 50 घंटे तक का टॉक टाइम देता है। ANC ऑन करने पर बैटरी बैकअप 50 घंटे का रह जाता है। इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है जो ऑडियो प्लेबैक और चार्जिंग दोनों के लिए काम करता है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 5 मिनट की क्विक चार्जिंग से 5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल सकता है, जबकि इसे पूरी तरह चार्ज होने में करीब 2 घंटे लगते हैं।

CMF Headphone Pro क्या है?

यह CMF का पहला ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है जो Active Noise Cancellation (ANC), 40mm ड्राइवर्स और 100 घंटे तक बैटरी बैकअप के साथ आता है।

CMF Headphone Pro की कीमत कितनी है?

इसकी कीमत US में $99 (करीब 8,000 रुपये), यूरोप में €99 (करीब 10,000 रुपये) और UK में £79 (करीब 9,420 रुपये) रखी गई है।

यह किन कलर ऑप्शन्स में मिलेगा?

कंपनी ने Dark Grey, Light Green और Light Grey कलर ऑप्शन्स पेश किए हैं, साथ ही स्वैपेबल कुशन्स Light Green और Orange शेड्स में उपलब्ध होंगे।

यह हेडफोन कब और कहां उपलब्ध होगा?

UK और यूरोपियन यूनियन में इसकी सेल शुरू हो चुकी है, जबकि US में यह 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। इसे Nothing की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।

CMF Headphone Pro की बैटरी बैकअप कितनी है?

कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 100 घंटे तक प्लेबैक और 50 घंटे तक टॉक टाइम देता है। ANC ऑन करने पर बैकअप 50 घंटे का हो जाता है।

इसमें कौन-कौन से ऑडियो फीचर्स दिए गए हैं?

इसमें Hybrid ANC (40dB नॉइज रिडक्शन), 40mm ड्राइवर्स, 16.5mm कॉपर वॉइस कॉइल, प्रिसीजन बेस डक्ट और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।

चार्जिंग फीचर्स क्या हैं?

इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है और कंपनी के मुताबिक 5 मिनट की क्विक चार्जिंग में 5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे लगते हैं।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
कलरLight Green
हेडफोन टाइपOver-Ear
माइक्रोफोनहां
कनेक्टिविटीWireless
टाइपHeadphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में Sony, Nikon और कई ब्रांड्स के मिररलेस कैमरों पर बड़ा डिस्काउंट
  2. CMF Headphone Pro: CMF ने लॉन्च किए अपने पहले ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन, जानें कीमत
  3. Windows 10 बंद होने जा रहा है! जानें 14 अक्टूबर के बाद आपके PC का क्या होगा
  4. Portronics Pico 14 पोर्टेबल प्रोजेक्टर हुआ लॉन्च: दीवार को बना देगा 100-इंच का TV, जानें कीमत
  5. Amazon की सेल में स्टूडेंट्स के लिए Apple, Dell और कई ब्रांड्स के लैपटॉप्स पर बेस्ट डील्स
  6. Amazon की सेल में Anker, Realme और कई ब्रांड्स के  पावर बैंक्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
  7. YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, जानें कैसे हैं फायदे और कीमत
  8. Amazon की सेल में Samsung, Western Digital और कई ब्रांड्स के पोर्टेबल SSDs पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट 
  9. Vivo Y500 Pro: वीवो लेकर आ रहा है 200MP कैमरा वाला 'बजट' स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च!
  10. Sony WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च, 40 घंटे चलेगी बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »