Google Pixel 10 सीरीज आज हो रही लॉन्च, ऐसे देखें Made by Google Event लाइव स्ट्रीम
Made by Google इवेंट आज यानी कि 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे ET (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में आयोजित होगा। इस वार्षिक हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 सीरीज, Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को भी पेश किया जा सकता है। इच्छुक यूजर्स इसे गूगल स्टोर, कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट और उसके यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम देख पाएंगे।