Pixel 10 सीरीज के लॉन्च के बीच कैमरे में कैद हुआ अनजान गैजेट, लोग बोले - यही है नया Nest!
Google ने Pixel 10 सीरीज़, Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को लॉन्च करते वक्त एक और बड़ा सरप्राइज भी अनजाने में दिखा दिया। इवेंट के दौरान Gemini डेमो वाले वीडियो में एक ऐसा स्मार्ट स्पीकर नजर आया, जो अब तक के किसी भी Nest मॉडल से अलग था। ग्रे कलर और बेस पर लाइट रिंग वाले इस डिवाइस को देखकर माना जा रहा है कि यह Google का नया Nest स्मार्ट स्पीकर हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन अटकलें तेज हो गई हैं।