अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google के नए Pixel 8 स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स ने शिकायतें की हैं। पिक्सल सीरीज के पिछले स्मार्टफोन्स में भी कुछ कमियां मिली थी। हालांकि, कंपनी ने शुरुआती पिक्सल स्मार्टफोन्स की तुलना में इन स्मार्टफोन्स की क्वालिटी और परफॉर्मेंस को लेकर सुधार किए हैं।
Android Police के अनुसार, पिक्सल 8 के बहुत से यूजर्स ने
Google की सपोर्ट फोरम और Reddit पर इस स्मार्टफोन की बैटरी कम चलने की शिकायत की है। Reddit पर एक यूजर ने कहा है कि इसका कारण इस स्मार्टफोन का मॉडम हो सकता है। इस यूजर की शिकायत है कि पिक्सल 8 की बैटरी लगभग छह घंटे चलती है, जबकि पिक्सल 7 की बैटरी लगभग आठ घंटे तक कार्य करती थी। इन्होंने इस समस्या के लिए पिक्सल 8 में दिए गए मॉडम को जिम्मेदार बताया है। यह पिक्सल 7 के मॉडम के समान है। एक अन्य यूजर ने गूगल के सपोर्ट फोरम पर बताया है कि उन्होंने हाल ही में पिक्सल 8 को खरीदा था और इसकी बैटरी के साथ लगभग तीन घंटे का स्क्रीन टाइम मिलता है। इस
स्मार्टफोन में 5G और Wi-Fi को बंद करने पर बैटरी अधिक चलती है।
XDA फोरम पर कुछ यूजर्स ने पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स के नियमित इस्तेमाल के बाद गर्म होने की शिकायत की है। पिछले महीने गूगल ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने Pixel Watch 2 और अपडेटेड Pixel Buds Pro को भी पेश किया था।
Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों में गूगल का Tensor G3 प्रोसेसर है। इनमें 256 GB तक की स्टोरेज मिलती है। ये एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं। इनमें होल पंच डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। Pixel 8 के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट का देश में प्राइस 75,999 रुपये और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का 82,999 रुपये है। इसे Hazel, Obsidian और Rose कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Pixel 8 Pro के 12 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,06,999 रुपये का है। इसे Bay, Obsidian और Porcelain कलर्स में खरीदा जा सकता है। ये दोनों डुअल-सिम स्मार्टफोन हैं। Pixel 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले 2,100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट के साथ है।