इस कंपनी के मोबाइल अब खराब हुए तो सेम डे ही होंगे रिपेयर..

Google ने भारत के कई शहरों में अपनी सेम डे रिपेयर सर्विस का विस्तार किया है।

इस कंपनी के मोबाइल अब खराब हुए तो सेम डे ही होंगे रिपेयर..

Photo Credit: Unsplash/Kilian Seiler

सेम डे रिपेयर सर्विस से समय की बचत होगी।

ख़ास बातें
  • Google ने भारत के शहरों में अपनी सेम डे रिपेयर सर्विस का विस्तार किया है।
  • Google की सेम डे सर्विस में पिक्सल फोन,बड्स और पिक्सल वॉच आते हैं।
  • रिपेयर के लिए फ्री डोरस्टेप पिकअप या मेल इन सर्विस का ऑप्शन भी है।
विज्ञापन
Google ने भारत के कई शहरों में अपनी सेम डे रिपेयर सर्विस का विस्तार किया है। इस सर्विस में गूगल के कई डिवाइसेज शामिल हैं, जिसमें पिक्सल फोन, पिक्सल बड्स और पिक्सल वॉच आते हैं। यूजर्स अपने डिवाइसेज के साथ लिस्ट गूगल एक्सक्लूसिव या प्रायोरिटी सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं और उन्हें उसी दिन रिपेयर करवा कर वापस पा सकते हैं। इसके अलावा अपने Pixel फोन, Pixel Watch या Pixel Buds के रिपेयर के लिए फ्री डोरस्टेप पिकअप या मेल इन सर्विस का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


गूगल की समान दिन रिपेयर सर्विस


गूगल स्टोर सपोर्ट पेज पर अपडेट किया गया है कि भारत में Google की सेम डे रिपेयर सर्विस का विस्तार हुआ है। ग्राहक बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में स्थित तीन गूगल एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर में से किसी पर भी जा सकते हैं। इन तीन शहरों के अलावा, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और अन्य स्थानों पर गूगल प्रायोरिटी सर्विस सेंटर हैं।
भारत में अपनी कस्टमर रिपयेर सर्विस के विस्तार के बाद कंपनी ने कहा कि वह पहले से ही 80 प्रतिशत पिक्सल स्मार्टफोन को उसी दिनरिपेयर कर रही है। हालांकि, इस सर्विस को लेकर ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्राहकों को रिपेयर सेंटर में जाकर पिक्सल डिवाइस को दोपहर 2 बजे से पहले जमा करना होगा, जिससे वे उसी दिन रिपेयर करवा सकते हैं।

Google के अनुसार, सेम डे रिपेयर सर्विस Pixel फोन, Pixel Watch और Pixel Buds पर उपलब्ध है। Fitbit डिवाइस और कंपनी के स्मार्ट होम प्रोडक्ट के बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Google ने बीते साल Pixel 9 सीरीज के लॉन्च के बाद भारत में अपने एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोले थे। 3 लोकेशन पर स्थित कंपनी ने इन सेंटर पर आने वाले ग्राहकों को उसी दिन रिपेयर सर्विस प्रदान करना शुरू किया था। हालांकि, इस सर्विस का विस्तार अब भारत के कुल 21 शहरों तक दिया गया है।

आपको बता दें कि जो लोग सर्विस सेंटर पर नहीं जाना चाहते वो मेल इन सर्विस का उपयोग कर सकते हैं और Pixel डिवाइस के लिए डोरस्टेप पिकअप शेड्यूल कर सकते हैं। रिपेयर के बाद यह डोरस्टेप डिलीवरी के जरिए ग्राहकों को वापस मिल जाएगा। Google भारत में सभी Pixel यूजर्स को यह सर्विस फ्री प्रदान करता है।

Google सेम डे रिपेयर सर्विस क्या है?

Google सेम डे रिपेयर सर्विस में यूजर्स अपने डिवाइसेज के साथ लिस्ट गूगल एक्सक्लूसिव या प्रायोरिटी सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं और उन्हें उसी दिन रिपेयर करवा कर वापस पा सकते हैं।

Google सेम डे रिपेयर सर्विस का विस्तार कहां हुआ है?

Google की सेम डे में बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में स्थित तीन गूगल एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर में से किसी पर भी जा सकते हैं। इन तीन शहरों के अलावा, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और अन्य स्थानों पर गूगल प्रायोरिटी सर्विस सेंटर हैं।

Google सेम डे रिपेयर में कौन से डिवाइस शामिल हैं?

Google की सेम डे रिपेयर सर्विस में गूगल के कई डिवाइसेज जैसे कि पिक्सल फोन, पिक्सल बड्स और पिक्सल वॉच शामिल हैं।

मेल इन सर्विस क्या है?

जो लोग सर्विस सेंटर पर नहीं जाना चाहते वो मेल इन सर्विस का उपयोग कर सकते हैं और Pixel डिवाइस के लिए डोरस्टेप पिकअप शेड्यूल कर सकते हैं। रिपेयर के बाद यह डोरस्टेप डिलीवरी के जरिए ग्राहकों को वापस मिल जाएगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Top Smartphones Under Rs 25,000: OnePlus Nord CE 5 से लेकर iQOO Z10 5G तक, ये हैं टॉप स्मार्टफोन!
  2. Vivo का V60 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, OriginOS के साथ होगा पहला इंटरनेशनल हैंडसेट!
  3. Google के अगले महीने Pixel इवेंट में लॉन्च हो सकती है Pixel 10 सीरीज
  4. Realme 15 5G में होगा MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट, 6.8 इंच डिस्प्ले
  5. आपके मोबाइल से कहां जा रहा है प्राइवेट डेटा? इन 3 पॉपुलर चाइनीज ऐप्स पर उठे गंभीर सवाल
  6. Dylect ने भारत में लॉन्च की Sony STARVIS 2 सेंसर, ADAS सिस्टम वाली स्मार्ट डैशकैम सीरीज, जानें कीमत
  7. इस कंपनी के मोबाइल अब खराब हुए तो सेम डे ही होंगे रिपेयर..
  8. Apple की iPhone 17 सीरीज के लीक हुए कलर ऑप्शंस, 6 कलर्स में पेश हो सकता है बेस मॉडल
  9. iPhone 17 सीरीज में इस बार Air वेरिएंट की भी एंट्री संभव! लॉन्च डेट से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, जानें सब कुछ
  10. माता-पिता हो जाएं सावधान, वरना बच्चों का Aadhaar Card हो जाएगा बंद, तुरंत कर लें ये काम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »