तैयार रहें! अगले साल तक 5% महंगे हो जाएंगे स्मार्टफोन, जानें कारण
एडवांस हो रहे कंपोनेंट, 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और AI-पावर्ड फीचर्स से लैस होने के कारण स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ रही हैं। एक इनसाइट रिपोर्ट में 2024 में स्मार्टफोन के लिए ग्लोबल एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) में 3% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है और इसके बाद 2025 में 5% वृद्धि बताई गई है। ऐसा पावरफुल प्रोसेसर और एडवांस हो रहे AI, खासतौर पर जेनरेटिव एआई (Generative AI) के साथ प्रीमियम डिवाइस की बढ़ती डिमांड से हुआ है।