Google अपने प्रोडक्ट और सर्विस में AI लाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। Gemini के लॉन्च के बाद से गूगल एक्टिव तौर पर क्रोम, एंड्रॉइड समेत कंपेटिबल प्रोडक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट बेस्ड फीचर को अधिक इस्तेमाल कर रहा है। कई यूआई-बेस्ड और परफॉर्मेंस अपडेट के अलावा, Google क्रोम यूजर्स के लिए कई नई जेनरेटिव एआई फीचर्स प्रदान कर रहा है। Google Chrome अपनी नई रिलीज (M121) में 3 एक्सपीरियंस जेनरेटिव AI फीचर्स पेश कर रहा है। यूएस में मैक और विंडोज पीसी पर यूजर्स इन फीचर्स तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्रोम पर जेनरेटिव AI फीचर्स
AI टैब ग्रुप: बिना रुकावट ब्राउजिंग एक्सीपीरियंस को बढ़ाने के साथ-साथ नया अपडेट ब्राउजर की AI पावर को बढ़ाता है। पहला फीचर, टैब ऑर्गनाइजर, ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करते हुए ओपन टैब के आधार पर ऑटोमैटिक तौर पर टैब ग्रुप का सुझाव प्रदान करता है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खोज रहे हैं और इस प्रोसेस में आपने कई टैब ओपन किए हैं तो यह फीचर जरूरी हो सकता है। यह स्मार्टफोन सर्च से संबंधित सभी टैब को एक टैब ग्रुप में ग्रुप करने में मदद करेगा। बीते साल टैब ग्रुप्स फीचर की शुरुआत के बाद से फीचर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। नए जेनरेटिव AI फीचर्स मौजूदा टैब ग्रुप फीचर को एक नए लेवल पर ले जा रहा है।
AI के साथ कस्टम थीम्स: दूसरा फीचर यूजर्स को टेक्स्ट-टू-इमेज डिफ्यूजन मॉडल का इस्तेमाल करके AI के साथ कस्टम थीम बनाने की सुविधा प्रदान करता है। वॉलपेपर बनाने से लेकर अब कस्टम थीम तक
Google Chrome की AI कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। इसे अमेरिका में "कस्टमाइज क्रोम" साइड पैनल पर जाकर, "चेंज थीम" पर क्लिक करके और फिर "क्रिएट विद एआई" पर क्लिक करके एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स एनीमेशन स्टाइल जैसी अन्य जानकारी जोड़ सकते हैं और सिरेन जैसे कई विजुअल मूड के बीच चुन सकते हैं। यूजर्स नई थीम बनाने के लिए अपलोड की गई फोटो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेल्प मी राइट: एक एआई-बेस्ड राइटिंग एसिस्टेंट फीचर "हेल्प मी राइट", यूजर्स को सुझाव दिए गए टेक्स्ट के साथ वेब पर कंटेंट ड्राफ्ट करने में मदद करती है। इसे अगले महीने की रिलीज में लॉन्च करने की तैयारी है। यूजर्स किसी भी साइट पर टेक्स्ट बॉक्स या फील्ड पर राइट-क्लिक कर सकते हैं और "हेल्प मी राइट" का चयन कर सकते हैं। सुझाव दिए गए टेक्स्ट प्रदान करने और रिव्यू, आरएसवीपी या इंक्वारी जैसे कार्यों को ज्यादा आसान और यूजर-फ्रेंडली बनाने में यह काफी मददगार होगा।
नए एआई मॉडल जेमिनी समेत एआई और एमएल इंटीग्रेशन से आने वाले समय में क्रोम में सुधार आने की उम्मीद है। नई जेनरेटिव एआई फीचर क्रोम ब्राउजर की फंक्शनेललिटी को बढ़ाने के साथ कस्टमाइजेशन कैपेसिटी को भी बढ़ा रही हैं। इन फीचर्स को चालू करने के लिए यूजर्स को "सेटिंग्स" पर जाना चाहिए और साइन इन करने के बाद "एक्सपेरिमेंटल एआई" पेज पर जाना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें