• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • AI के क्षेत्र में चीन की बड़ी तैयारी! 10 साल में सबसे ज्‍यादा पेटेंट फाइल कर अमेरिका को पीछे छोड़ा

AI के क्षेत्र में चीन की बड़ी तैयारी! 10 साल में सबसे ज्‍यादा पेटेंट फाइल कर अमेरिका को पीछे छोड़ा

China AI Patents : विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने ‘जनरेटिव एआई पेटेंट स्थिति रिपोर्ट’ (Generative AI Patent Status Report) को रिलीज किया है।

AI के क्षेत्र में चीन की बड़ी तैयारी! 10 साल में सबसे ज्‍यादा पेटेंट फाइल कर अमेरिका को पीछे छोड़ा

10 साल में दुनियाभर में एआई से संबंधित आविष्‍कारों के ऐप्लिकेशंस की संख्‍या 54 हजार तक पहुंच गई।

ख़ास बातें
  • एआई पेटेंट में चीन ने दुनिया के देशों को पीछे छोड़ा
  • 10 साल में सबसे ज्‍यादा जेनरेटिव एआई पेटेंट फाइल किए
  • अमेरिका के पेटेंट आवेदनों से छह गुना ज्‍यादा
विज्ञापन
China AI Patents : चीन की बढ़ती ताकत हर क्षेत्र में दुनिया के विकसित देशों को चुनौती दे रही है। स्‍पेस सेक्‍टर में उसकी धमक हम देख चुके हैं। सुपरपावर अमेरिका भी चीनी मंसूबों को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा। भविष्‍य में यह मुश्किल और कठिन होने वाली है, क्‍योंकि अब एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में भी चीन का दबदबा हो सकता है। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization) ने ‘जनरेटिव एआई पेटेंट स्थिति रिपोर्ट' (Generative AI Patent Status Report) को रिलीज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2014 से 2023 तक, चीनी आविष्कारकों ने सबसे ज्‍यादा संख्या में जनरेटिव एआई पेटेंट के लिए ऐप्लिकेशन दी है। यह अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान और भारत से कहीं ज्‍यादा है।

रिपोर्ट के अनुसार, बीते 10 साल में दुनियाभर में एआई से संबंधित आविष्‍कारों के ऐप्लिकेशंस की संख्‍या 54 हजार तक पहुंच गई। इन ऐप्‍लिकेशंस में से 25% तो पिछले साल ही आईं। रिपोर्ट कहती है कि‍ 2014 से 2023 के बीच चीन में जनरेटिव एआई एक्‍सपेरिमेंट की संख्‍या 38 हजार से ज्‍यादा पहुंच गई। यानी कुल 54 हजार ऐप्लिकेशंस में से 38 हजार तो अकेले चीन ने सब‍मिट की हैं। यह नंबर सेकंड पोजिशन पर काबिज अमेरिका से छह गुना ज्‍यादा है। 

रिपोर्ट के अनुसार, जनरेटिव एआई अब लाइफ साइंस, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, ट्रांसपोर्ट, सिक्‍योरिटी एंड टेलिकम्‍युनिकेशंस जैसी इंडस्‍ट्री में भी फैल गया है। जनरेटिव एआई पेटेंट पर फोटो और वीडियो डेटा हावी है। उसके बाद वॉइस और म्‍यूजिक से जुड़े पेटेंट फाइल किए गए हैं। मॉलिक्‍यूलर, जेनेटिक और प्रोटीन डेटा के लिए भी जेनरेटिव एआई पेटेंट तेजी से बढ़ रहे हैं। 

याद रहे कि जेनरेटिव एआई का इस्‍तेमाल सीधे आप और हम यानी यूजर्स कर पाते हैं। इसकी मदद से लोग टेक्‍स्‍ट, फोटो, म्‍यूजिक, कंप्‍यूटर कोड जैसी चीजें तैयार कर पाते हैं। दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां- गूगल, फेसबुक भी जेनरेटिव एआई के क्षेत्र में अपने प्रोडक्‍ट्स लेकर आ रही हैं। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 11 महीने तक 24GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री बेनिफिट्स के साथ BSNL लाई धमाकेदार प्लान
  2. Samsung Galaxy M17 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: कौन सा किफायती फोन है बेस्ट
  3. WhatsApp पर चुपचाप चैट में फोटो या लिंक देखने का आसान तरीका, सामने वाले को नहीं लगेगी भनक
  4. अपने फोन में ये सेटिंग्स ऑन कर ली तो कभी लीक नहीं होगा पासवर्ड!
  5. Flipkart दिवाली सेल: 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme का 50MP मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन
  6. iPhone Air की 'हवा' मार्केट में हुई सुस्त, Apple घटाएगी फोन का प्रोडक्शन!
  7. iPhone 17 दिवाली ऑफर! यहां मिल रहा Rs 6 हजार तक सस्ता, ऐसे लागू होगा डिस्काउंट
  8. BSNL कर रही रिकवरी, 9 करोड़ से ज्यादा हुए कस्टमर्स
  9. iQOO 15 लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक, मिलेंगे 144Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स!
  10. IND vs AUS 1st ODI Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे आज, ऐसे देखें फ्री
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »