अब बोलकर होटल, ट्रेन, फ्लाइट बुक कराओ! MakeMyTrip ने पेश किया नया GenAI टूल

MakeMyTrip की तरफ से कहा गया है कि ये AI असिस्टेंट फ्लाइट, होटल, ट्रेन, वीजा, फॉरेक्स और लोकल ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज में यूजर को शुरुआत से लेकर एंड तक गाइड करेगा।

अब बोलकर होटल, ट्रेन, फ्लाइट बुक कराओ! MakeMyTrip ने पेश किया नया GenAI टूल

Photo Credit: MakeMyTrip

MakeMyTrip का AI टूल टेक्स्ट और वॉइस इंटरफेस दोनों पर काम करता है

ख़ास बातें
  • MakeMyTrip ने लॉन्च किया हिंदी-इंग्लिश वाला AI असिस्टेंट
  • Myra को मिला AI टच, ट्रिप प्लानिंग अब वॉइस और चैट दोनों से मुमकिन
  • MakeMyTrip के नए फीचर का रोलआउट हुआ शुरू
विज्ञापन

MakeMyTrip ने अपनी ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस को एक नया AI टच देते हुए आज एक AI-बेस्ड मल्टीलिंगुअल ट्रिप प्लानिंग असिस्टेंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये नया असिस्टेंट यूजर्स को सिर्फ ट्रिप सजेशन ही नहीं देगा, बल्कि बुकिंग प्रोसेस को पूरी तरह कन्वर्सेशनल बना देगा, वो भी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में। इस सिस्टम को Myra के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है और इसका बेस GenAI (Generative AI) मॉडल है। कंपनी ने इसे भारत में ट्रैवेलर्स के ट्रेंड्स को देखते हुए पूरी तरह लोकलाइज्ड बनाया है।

MakeMyTrip की तरफ से कहा गया है कि ये AI असिस्टेंट फ्लाइट, होटल, ट्रेन, वीजा, फॉरेक्स और लोकल ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज में यूजर को शुरुआत से लेकर एंड तक गाइड करेगा। ये टेक्स्ट और वॉइस इंटरफेस दोनों पर काम करता है और यूजर सवाल करे तो उससे बातचीत करते हुए जवाब और बुकिंग सजेशन दे सकता है। कंपनी का यह नया असिस्टेंट मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों पर धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।

MakeMyTrip का कहना है कि इस नए अपडेट का मकसद यूजर एक्सपीरियंस को और ज्यादा नेचुरल और इंटेलिजेंट बनाना है, खासकर उन लोगों के लिए जो ट्रैवेल प्लानिंग के दौरान रूट, होटल या फेयर कंपैरिजन जैसे सवालों के लिए किसी गाइड की तरह बातचीत करना पसंद करते हैं। इसके जरिए अब बिना मैन्युअल सर्चिंग के भी यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से बुकिंग करवा सकते हैं।

अबने प्रेस स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है, "यूजर्स हिंदी या अंग्रेजी में ट्रैवल से संबंधित जटिल और खुले प्रश्न पूछ सकते हैं, जैसे 'अगस्त में मैं अपने बच्चों के साथ आरामदायक छुट्टियां बिताने कहां जा सकता हूं? या 'मुझे उदयपुर में 3500 के बजट में 3-स्टार होटल चाहिए।' या 'मैं मदुरै, रामेश्वरम, कोवलम, कोडईकनाल होते हुए दक्षिण भारत जाना चाहता हूं। क्या आप सबसे अच्छा रास्ता बता सकते हैं?"

MakeMyTrip ने क्या नया लॉन्च किया है?

कंपनी ने एक नया AI-बेस्ड ट्रिप प्लानिंग असिस्टेंट लॉन्च किया है, जो हिंदी और इंग्लिश दोनों में काम करता है।

क्या ये असिस्टेंट सिर्फ सजेशन देता है या बुकिंग भी करता है?

ये ट्रिप सजेशन के साथ-साथ यूजर की जगह बुकिंग भी कर सकता है, वो भी टेक्स्ट और वॉइस दोनों इंटरफेस के जरिए।

इस असिस्टेंट का नाम क्या है?

इसे Myra कहा गया है, जो पहले से मौजूद सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन है।

कौन-कौन सी सर्विसेज में हेल्प करेगा?

फ्लाइट, होटल, ट्रेन, फॉरेक्स, वीज़ा और लोकल ट्रांसपोर्ट जैसी कैटेगरी में मदद करेगा।

क्या ये सिर्फ इंग्लिश में है?

नहीं, ये हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं को सपोर्ट करता है, और आने वाले समय में और भाषाएं जुड़ सकती हैं।

कहां उपलब्ध है ये असिस्टेंट?

ये फीचर फिलहाल MakeMyTrip की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।

क्या इसमें वॉइस कमांड भी काम करता है?

हां, आप इस असिस्टेंट से बोलकर भी ट्रैवेल रिलेटेड सवाल पूछ सकते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple App Store Awards 2025: ये अनोखे ऐप्स और गेम्स पहुंचे फाइनल में, देखें कौन होगा विजेता
  2. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
  3. Selfie Mobile खरीदना चाहते हैं? तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
  4. Realme GT 8 Pro भारत में 7,000mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, साथ में Dream Edition भी पेश, जानें कीमत
  5. AI ईयरबड्स लॉन्च, कॉलिंग हो या लेक्चर, सब करेंगे ट्रांसलेट! 42 घंटे की बैटरी, जानें कीमत
  6. मशीन में सिर डाला और 2 सेकंड में मिल गया नया हेयरकट! क्या है इस वायरल मशीन की सच्चाई
  7. Jio vs Airtel vs VI vs BSNL: सबसे सस्ता 30 दिनों की वैधता वाला प्लान
  8. 65 इंच स्मार्ट टीवी लाना चाहते हैं घर, इन 5 टीवी पर बेस्ट डील्स करेंगी मदद
  9. Password मजबूत कैसे बनेगा? जो नहीं होगा आसानी से लीक, यहां जानें
  10. Lava AGNI 4 की भारत में दस्तक, Dimensity 8350 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, Vayu AI जैसे फीचर्स, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »