MakeMyTrip की तरफ से कहा गया है कि ये AI असिस्टेंट फ्लाइट, होटल, ट्रेन, वीजा, फॉरेक्स और लोकल ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज में यूजर को शुरुआत से लेकर एंड तक गाइड करेगा।
Photo Credit: MakeMyTrip
MakeMyTrip का AI टूल टेक्स्ट और वॉइस इंटरफेस दोनों पर काम करता है
MakeMyTrip ने अपनी ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस को एक नया AI टच देते हुए आज एक AI-बेस्ड मल्टीलिंगुअल ट्रिप प्लानिंग असिस्टेंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये नया असिस्टेंट यूजर्स को सिर्फ ट्रिप सजेशन ही नहीं देगा, बल्कि बुकिंग प्रोसेस को पूरी तरह कन्वर्सेशनल बना देगा, वो भी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में। इस सिस्टम को Myra के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है और इसका बेस GenAI (Generative AI) मॉडल है। कंपनी ने इसे भारत में ट्रैवेलर्स के ट्रेंड्स को देखते हुए पूरी तरह लोकलाइज्ड बनाया है।
MakeMyTrip की तरफ से कहा गया है कि ये AI असिस्टेंट फ्लाइट, होटल, ट्रेन, वीजा, फॉरेक्स और लोकल ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज में यूजर को शुरुआत से लेकर एंड तक गाइड करेगा। ये टेक्स्ट और वॉइस इंटरफेस दोनों पर काम करता है और यूजर सवाल करे तो उससे बातचीत करते हुए जवाब और बुकिंग सजेशन दे सकता है। कंपनी का यह नया असिस्टेंट मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों पर धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।
MakeMyTrip का कहना है कि इस नए अपडेट का मकसद यूजर एक्सपीरियंस को और ज्यादा नेचुरल और इंटेलिजेंट बनाना है, खासकर उन लोगों के लिए जो ट्रैवेल प्लानिंग के दौरान रूट, होटल या फेयर कंपैरिजन जैसे सवालों के लिए किसी गाइड की तरह बातचीत करना पसंद करते हैं। इसके जरिए अब बिना मैन्युअल सर्चिंग के भी यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से बुकिंग करवा सकते हैं।
अबने प्रेस स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है, "यूजर्स हिंदी या अंग्रेजी में ट्रैवल से संबंधित जटिल और खुले प्रश्न पूछ सकते हैं, जैसे 'अगस्त में मैं अपने बच्चों के साथ आरामदायक छुट्टियां बिताने कहां जा सकता हूं? या 'मुझे उदयपुर में 3500 के बजट में 3-स्टार होटल चाहिए।' या 'मैं मदुरै, रामेश्वरम, कोवलम, कोडईकनाल होते हुए दक्षिण भारत जाना चाहता हूं। क्या आप सबसे अच्छा रास्ता बता सकते हैं?"
कंपनी ने एक नया AI-बेस्ड ट्रिप प्लानिंग असिस्टेंट लॉन्च किया है, जो हिंदी और इंग्लिश दोनों में काम करता है।
ये ट्रिप सजेशन के साथ-साथ यूजर की जगह बुकिंग भी कर सकता है, वो भी टेक्स्ट और वॉइस दोनों इंटरफेस के जरिए।
इसे Myra कहा गया है, जो पहले से मौजूद सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन है।
फ्लाइट, होटल, ट्रेन, फॉरेक्स, वीज़ा और लोकल ट्रांसपोर्ट जैसी कैटेगरी में मदद करेगा।
नहीं, ये हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं को सपोर्ट करता है, और आने वाले समय में और भाषाएं जुड़ सकती हैं।
ये फीचर फिलहाल MakeMyTrip की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।
हां, आप इस असिस्टेंट से बोलकर भी ट्रैवेल रिलेटेड सवाल पूछ सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन