YouTube पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को पानी में डूबा हुआ, स्क्रैच के साथ, मोड़ते हुए और एक कार से टकराते हुए दिखाया गया है।
Samsung Galaxy S22 सीरीज़ को Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के दौरान 9 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ कंपनी के प्लैगशिप टैबलेट्स को भी पेश किया जाने वाला है। आधिकारिक लॉन्च से पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन और टैबलेट्स की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है।
फिलहाल, Samsung ने आगामी Galaxy Unpacked इवेंट की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन टिप्सटर Ice Universe ने जानकारी दी है कि सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 8 फरवरी से आयोजित किया जाएगा, चीन में लॉन्च तारीख 9 फरवरी होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, Samsung 8 फरवरी को Galaxy Unpacked 2022 इवेंट का आयोजन करने वाला है और इस दौरान कंपनी Samsung Galaxy S22 सीरीज़ से पर्दा उठाएगी। गैलेक्सी एस22 मॉडल्स को खरीदने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होगी।
Samsung Galaxy S22 Ultra की लीक तस्वीर से फोन का नया शेड और बैक पैनल डिज़ाइन देखने को मिला है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन में पर्पल/रोज़ शेड देखा जा सकता है। इसके अलावा, इन तस्वीरों में नया कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन, क्वाड रियर कैमरा और S पेन सपोर्ट मौजूद है।
Samsung Galaxy S22 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत में आगामी Snapdragon 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। पुरानी लीक में सामने आया था कि इस फ्लैगशिप सीरीज़ का रेगुलर वर्ज़न 6 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जबकि प्लस मॉडल में 6.55 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वीवो NEX सीरीज़ के बाद iQOO 9 सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। यह सीरीज़ भी आगामी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगा।